Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT पर धड़ल्ले से देखी गई 9.5 रेटिंग वाली ये इंडियन फिल्म, 16 करोड़ के बजट में कमा गई थी 400 करोड़

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 06:47 PM (IST)

    भारतीय सिनेमा की तरफ से समय-समय पर एक से एक बेहतरीन थ्रिलर की पेशकश की गई है। बॉलीवुड और टॉलीवुड दोनों ने इसमें अपनी-अपनी भागीदारी दी है। आज इस लेख में हम आपको उस मूवी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सबसे अधिक आईएमडीबी रेटिंग मिली है। बॉक्स ऑफिस के अलावा ओटीटी पर भी ये फिल्म सफल रही थी।

    Hero Image
    ओटीटी पर भी हिट रही थी फिल्म (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब सीरीज देखने का ट्रेंड दिन पर दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऑनलाइन मनोरंजन का आंनद लेने के लिए आईएमडीबी रेटिंग (Imdb Rating) अहम भूमिका अदा करती है। ज्यादातर सिनेप्रेमी रेटिंग के आधार पर ओटीटी पर मूवीज और सीरीज देखना पसंद करते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कड़ी में आज हम आपको भारतीय सिनेमा की सबसे अधिक आईएमडीबी रेटिंग (Highest IMDb Rating Indian Movie) हासिल करने वाली उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 16 करोड़ के बजट में 400 करोड़ का कलेक्शन किया था। आइए जानते हैं कि वह कौन सी मूवी थी और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। 

    इस इंडियन फिल्म को मिली सबसे ज्यादा IMDb रेटिंग

    अच्छी आईएमडीबी रेटिंग के जरिए किसी भी फिल्म की सफलता के तार जुड़े रहते हैं। बहुत कम ऐसा देखने को मिलता है कि जो फिल्म कमर्शियल तौर पर सफल रहे, उसे आईएमडीबी की तरफ से भी पॉजिटिव रेटिंग मिले। लेकिन ऐसा कई बार देखा गया है कि कम बजट वाली फिल्में इस मामले में बाजी मार ले जाती हैं। ऐसी ही एक साउथ फिल्म को 3 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। 

    ये भी पढ़ें- OTT पर रही थी Most Watch! बॉलीवुड की इस मूवी को मिली सबसे ज्यादा 8.8 की IMDb रेटिंग

    फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

    उस मूवी का नाम कांतारा (Kantara) है और कन्नड़ सिनेमा की इस मूवी को आईएमडीबी की तरफ से 9.5/10 की शानदार रेटिंग प्राप्त है। सुपरस्टार रिशब शेट्टी (Rishab Shetty) स्टारर कांतारा ने अपनी बेहतरीन कहानी के ऑडियंस से लेकर क्रिटिक्स तक का दिल जीता। बॉक्स ऑफिस पर भी कंतारा ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से हर किसी को हैरान किया था। 

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    16 करोड़ के मामूली से बजट में बनी इस मूवी ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ की बंपर कमाई की थी। साउथ बेल्ट में अपार सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसे बाद में हिंदी बेल्ट में भी रिलीज किया था। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार हिंदी वर्जन में कांतारा ने करीब 80 करोड़ का धुआंधार करोबार किया था। इस तरह ये मूवी अपने बजट से लगभग 25 गुना ज्यादा मुनाफा कमाने में कामयाब रही थी। 

    ओटीटी पर कहां हुई थी स्ट्रीम 

    सिर्फ बॉक्स ऑफिस ही नहीं बल्कि ओटीटी पर भी कांतारा (Kantara On OTT) को जमकर सफलता मिली थी। थिएटर्स के बाद मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर इसे हिंदी वर्जन में रिलीज किया गया था और महीनों तक ये मूवी नेटफ्लिक्स इंडिया पर ट्रेंडिंग में नंबर-1 पायदान पर कायम रही थी।

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    मालूम हो कि इस मूवी का दूसरा भाग कांतारा चैप्टर 1 (Kantara Chapter 1) आने वाला है, जिसे इसी साल 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। 

    ये भी पढ़ें- OTT पर आते ही इस सीरीज ने मचा दी तबाही, IMDb से मिले हैं 9.2 रेटिंग, Must Watch है ये रोमांटिक ड्रामा