Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Inspector Zende OTT Release: सीरियल किलर की धरपकड़ पर मनोज बाजपेयी की इंस्पेक्टर जेंडे, ओटीटी पर कब होगी रिलीज

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 02:30 PM (IST)

    मनोज बाजपेयी का नाम हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता में शुमार होता है। ओटीटी से लेकर सिनेमाघरों तक उनकी फिल्मों का दबदबा रहता है। इस बीच मनोज की अगली फिल्म इंस्पेक्टर जेंडे (Inspector Zende) के अनाउंसमेंट हो गई है। आइए जानते हैं ओटीटी पर ये मूवी कब और कहां रिलीज होगी।

    Hero Image
    मनोज बाजपेयी की अगली फिल्म (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के दमदार अभिनेताओं के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) का नाम सबसे ऊपर होता है। सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी तक अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाने वाले मनोज की अगली फिल्म इंस्पेक्टर जेंडे (Inspector Zende) की अनाउंसमेंट कर दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म में वह एक पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं, जिसने 90 के दशक में एक शातिर किलर को पकड़ा था। आइए जानते हैं कि मनोज बाजपेयी स्टारर इंस्पेक्टर जेंडे ओटीटी पर कब और कहां रिलीज की जाएगी।

    इंस्पेक्टर जेंडे की हुई घोषणा

    बड़े पर्दे के अलावा ओटीटी पर बतौर कलाकार मनोज बाजपेयी का कद पिछले कुछ सालों में काफी ऊंचा हुआ है। जिसमें वेब सीरीज द फैमिली मैन ने अहम योगदान दिया है। अब एक और ओटीटी थ्रिलर के जरिए मनोज वापसी करने जा रहे हैं, जिसका नाम इंस्पेक्टर जेंडे है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इंडिया की तरफ से इसके अनाउंसमेंट गुरुवार को ऑफिशियल एक्स हैंडल पर की गई है।

    यह भी पढ़ें- 9 एपिसोड वाली पॉलिटिकल थ्रिलर ने OTT पर मारी एंट्री, सत्ता संघर्ष की अनोखी कहानी

    मनोज की इस अपकमिंग मूवी को 5 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स इंडिया पर ऑनलाइन स्ट्रीम कर दिया जाएगा। इस मूवी में उनके अलावा जिम सर्भ जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। गौर किया जाए इंस्पेक्टर जेंडे की कहानी की तरफ तो यह फिल्म सीरियरल किलर चार्ल्स सोभराज की गिरफ्तारी पर आधारित बताई जा रही है।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    चार्ल्स को स्वीम सूट और बिकिनी किलर भी कहा जाता था। इंस्पेक्टर जेंडे वही शख्स थे, जिन्होंने इस हत्यारे को पकड़ने में अहम भूमिका अदा की थी। इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी नेटफ्लिक्स इंडिया की तरफ से रिलीज किया गया है। जो की एक न्यूज पेपर की कटिंग के तौर पर है। इस पोस्टर में आपको मनोज बाजपेयी और जिम सर्भ एक साथ नजर आएंगे।

    ओम राउत की वापसी

    प्रभास स्टारर माइथोलॉजिकल फिल्म आदिपुरूष बनाने वाले फिल्ममेकर मनोज बाजपेयी की फिल्म इंस्पेक्टर जेंडे के जरिए सिनेमा जगत में वापसी करने जा रहे हैं। दरअसल इस ओटीटी फिल्म के प्रोड्यूसर के तौर पर ओम ने कमान संभाली है। जबकि डायरेक्शन का काम चिन्मय डी मंडलेकर कर रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें- Friday Releases: महा मनोरंजन से भरपूर रहेगा शुक्रवार, थिएटर्स से लेकर OTT तक रिलीज होंगी ये नई मूवीज-सीरीज