Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tehran फिल्म पसंद आई? देख डालिए OTT पर मौजूद ये 5 एक्शन थ्रिलर फिल्में, Imdb पर मिली है दमदार रेटिंग

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 04:36 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की हाल ही में एक मूवी जी5 पर रिलीज हुई। फिल्म का नाम था तेहरान। इस मूवी में तगड़े-तगड़े देशभक्ति के डायलॉग नहीं बोले गए लेकिन फिर भी ये देशभक्ति की भावना से भरी हुई है। फिल्म में एक्शन भरपूर है। आज आपको ओटीटी पर मौजूद ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताएंगे।

    Hero Image
    ओटीटी पर मौजूद एक्शन थ्रिलर फिल्म (फोटो-जागरण)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स की मूवी 'सारे जहां से अच्छा' से लेकर जॉन अब्राहम की 'तेहरान' और 'डिप्लोमैट' तक इन फिल्मों की सबसे अच्छी बात यह है कि ये सीना ठोककर देशभक्ति की बातें नहीं करतीं। इस सीरीज और इन दोनों फिल्मों में, देशभक्ति चीख-चीख कर नहीं सुनाई देती, ना ही नारों और देशभक्ति के संवादों में फूट पड़ती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां के किरदार चुपचाप काम करते हैं और हमें यकीन दिलाते हैं कि आपको सुने जाने के लिए लंबे-चौड़े संवाद और भाषण देने की जरूरत नहीं है। इन फिल्मों से हम सभी समझते हैं कि कैसे कुछ लोग चुपचाप काम करते हैं और समझते हैं कि समय की जरूरत क्या है।

    तेहरान में कौन-कौन से कलाकार आए नजर

    हाल ही में जी5 पर एक मूवी रिलीज हुई जिसमें जॉन अब्राहम, मानुषी छिल्लर और हादी खानजानपुर नजर आए। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी जिसका नाम था 'तेहरान'। जॉन अब्राहम ने फिल्म में एक पुलिस अधिकारी, डीसीपी राजीव कुमार की भूमिका निभाई है। एक ऐसा व्यक्ति जो अपना काम निष्पक्षता से नहीं कर पाता। वे भावुक भी हैं। फिल्म की शुरुआत से ही हमें एहसास हो जाता है कि यह कोई साधारण जासूसी थ्रिलर नहीं होने वाली है।

    इसके अलावा उन्होंने 'धूम', 'ज़िंदा' और 'मद्रास कैफ़े' जैसी एक्शन थ्रिलर फिल्मों में काम किया है। आज आपको उनकी ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताएंगे।

    क्या है तेहरान की कहानी?

    द डिप्लोमैट के बाद जॉन अब्राहम के करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म "तेहरान" है। यह फिल्म देशभक्ति की भावना को बिना किसी जोरदार प्रदर्शन के, देशभक्ति की फ़िल्मों को एक नई ऊंचाई प्रदान करती है। दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास 2012 में हुए बम विस्फोट से प्रेरित, यह फ़िल्म एसीपी राजीव कुमार (जॉन अब्राहम) की कहानी है जो उस हमले में मारे गई एक 6 साल की निर्दोष बच्ची की मौत का बदला लेने के लिए तेहरान तक चला जाता है।

    अगर आपको Zee5 पर 'तेहरान' पसंद आई, तो आइए उन पांच सबसे ज़्यादा रेटिंग वाली एक्शन थ्रिलर फ़िल्मों पर एक नजर डालते हैं जिन्हें आप देख सकते हैं।

    1. चुप

    आर बाल्की निर्देशित 'चुप', जिसमें दुलकीर सलमान, श्रेया धनवंतरी और सनी देओल मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फ़िल्म की IMDb रेटिंग 7.5 है और यह इंस्पेक्टर जनरल अरविंद माथुर की कहानी पर आधारित है, जो मुंबई में कई फ़िल्म समीक्षकों की मौत और उनके शरीर के अंगों को विकृत करने की जांच करते हैं।

    2. रहस्य

    अगर आपको थ्रिलर पसंद हैं तो मनीष गुप्ता की मिस्ट्री थ्रिलर 'रहस्य' भी देखने लायक है। 2015 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म को दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा था। इसकी IMDb रेटिंग 7.5 है। फिल्म में के के मेनन, आशीष विद्यार्थी और टिस्का चोपड़ा जैसे वरिष्ठ कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

    3. रुस्तम

    अक्षय कुमार, इलियाना डिक्रूज़ और अर्जन बाजवा अभिनीत 2016 की फिल्म रुस्तम, क्राइम थ्रिलर की दुनिया में सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। इसकी IMDb रेटिंग 7 है और यह एक नौसेना अधिकारी की कहानी है जो अपनी पत्नी के अफेयर के बारे में पता लगाने के लिए घर लौटता है। इस फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया था। विपुल के. रावल ने इसकी कहानी लिखी है।

    4. बरोट हाउस

    बग्स भार्गव द्वारा निर्देशित 'बरोट हाउस' एक हिंदी थ्रिलर है जिसमें अमित साध, मंजरी फडनीस और आर्यन मेंघजी मुख्य भूमिकाओं में हैं। 7.2 की IMDb रेटिंग के साथ, ये मूवी जी5 पर मौजूद हौ। फिल्म अमित बरोट की कहानी है, जिसकी ज़िंदगी में एक अप्रत्याशित मोड़ तब आता है जब उसकी बेटियों की हत्या कर दी जाती है।

    5. तैश

    बिजॉय नांबियार की एक्शन थ्रिलर 'तैश' में हर्षवर्धन राणे, जिम सर्भ और पुलकित सम्राट मुख्य भूमिकाओं में हैं। दर्शकों और समीक्षकों ने इसे खूब सराहा और परिणामस्वरूप, इसे IMDb पर 7.3 रेटिंग मिली। इस फिल्म का संगीत एनबी, गौरव गोडखिंडी, प्रशांत पिल्लई और अन्य ने दिया है।

    यह भी पढ़ें- Ba***ds of Bollywood: कौन हैं आर्यन खान की सीरीज में नजर आने वाली Sahher Bambba? इस मूवी से कर चुकी हैं डेब्यू