Kadhalikka Neramillai on OTT: वैलेंटाइन वीक में ओटीटी पर रिलीज हुई रोमांटिक फिल्म, कॉम्प्लीकेटेड है लव स्टोरी
प्यार के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म कधालिक्का नेरामिल्लई (Kadhalikka Neramillai OTT Release) रिलीज होने वाली है जो इसी साल जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब इसे एक महीने के अंदर ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतार दिया गया है। जयम रवि और नित्या मेनन स्टारर रोमांटिक फिल्म किस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वैलेंटाइन वीक चल रहा है और अगर आप अपने पार्टनर्स के साथ घर पर ही रोमांटिक मूवी डेट का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक बढ़िया फिल्म रिलीज हुई है जिसे क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। यह है तमिल फिल्म कधालिक्का नेरामिल्लई (Kadhalikka Neramillai)।
14 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म फिल्म कधालिक्का नेरामिल्लई में जयम रवि (Jayam Ravi) और नित्या मेनन (Nithya Menen) ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा है। थिएटर्स की रिलीज के एक महीने के अंदर ही फिल्म को ओटीटी पर उतार दिया गया है।
चार भाषाओं में ओटीटी पर आई फिल्म
वैलेंटाइन वीक में कधालिक्का नेरामिल्लई की ओटीटी पर एंट्री हुई है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स (Neflix) पर रिलीज हो गई है। बीते दिन ही नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर इसकी अनाउंसमेंट की है। इसे आज यानी 11 फरवरी से स्ट्रीम किया जा रहा है। नित्या और जयम की यह फिल्म अभी चार भाषाओं हिंदी, मलयालम, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है। इसे कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Mrs से लेकर पगलैट तक..., OTT पर मौजूद ये फिल्में देख लीं तो हो जाएंगे Sanya Malhotra के जबरा फैन
Ungalukku pudichavangala izhu izhu izhu izhu izhuthuttu poi… Kadhalikka Neramillai paarunga 🤭❤️
Watch Kadhalikka Neramillai, out now on Netflix in Tamil, Telugu, Malayalam and Hindi. Kannada coming soon!#KadhalikkaNeramillaiOnNetflix pic.twitter.com/WHKzAbz2Qh
— Netflix India South (@Netflix_INSouth) February 11, 2025
क्या है कधालिक्का नेरामिल्लई की कहानी?
नित्या मेनन की फिल्म कधालिक्का नेरामिल्लई एक प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म है। कहानी एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है जो प्यार और बच्चों से भरी एक आदर्श जिंदगी चाहती है, लेकिन एक ऐसे आदमी के प्यार में पड़ जाना, जिसकी शादी या परिवार में कोई दिलचस्पी नहीं है, उसकी तलाश को कठिन बना देता है। दोनों का रिश्ता गलतफहमियों से भर जाता है और फिर कहानी में एक नया मोड़ आता है।
जयम रवि और नित्या मेनन की जोड़ी काफी पसंद की गई है। फिल्म में टीजे भानू, विनय राय, विनोदिनी वैधनाथन, जॉन कॉकेन, लक्ष्मी रामकृष्णन और योगी बाबू जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन और लेखन किरुथिगा उदयनिधि ने किया है। इसे रेड जायंट मूवीज प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।