Khauf Review: हॉस्टल की दीवारों के पीछे का ‘खौफ’ दहला देगा दिल! चुम दरांग की सीरीज देखने से पहले पढ़ें रिव्यू
हॉरर जॉनर के शौकीन नई सीरीज और फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब मोनिका पंवार और चुम दरांग स्टारर वेब सीरीज खौफ (Khauf Web Series) ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। अमेजन प्राइम वीडियो की इस वेब सीरीज को देखने से पहले रिव्यू पढ़ लें। इससे आपको कहानी और खौफ की जर्नी की डिटेल्स काफी हद तक मिल जाएगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉरर फिल्में और सीरीज देखने पर थोड़ा डर जरूर महसूस होता है, लेकिन इस जॉनर के शौकीन समझ सकते हैं कि ऐसी वेब सीरीज का अपना एक अलग ही मजा होता है। अमेजन प्राइम वीडियो पर खौफ वेब सीरीज (Khauf Web Series) रिलीज हुई है। इसकी चर्चा ओटीटी लवर्स के बीच लंबे समय से चल रही थी। बिग बॉस फैंस, तो इसमें चुम दरांग के रोल को लेकर एक्साइडेट थे। अब सीरीज की स्ट्रीमिंग शुरू हो चुकी है। अगर आप वीकेंड पर इस हॉरर शो को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले रिव्यू पढ़ लें। इससे आपको पता चल जाएगा कि खौफ की कहानी क्या है।
खौफ की कहानी
खौफ की कहानी एक वर्किंग वुमन हॉस्टल में सेट है, जो वहां की लड़कियों के लिए डर का केंद्र बना हुआ है। छोटे शहर से नौकरी और आजादी की तलाश में आना आज के समय में हर तीसरी लड़की की कहानी को दर्शाता है, लेकिन सीरीज देखते ही देखते खौफ का रूप ले लेती है, जब उन लड़कियों के अतीत की कहानियां पुराने जख्मों पर नमक लगाने का काम करती है, तो कई तरह की डरावनी घटनाएं शुरू हो जाती हैं।
खौफ की कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है, जब ग्वालियर की एक लड़की मधु (मोनिका पंवार) की महिलाओं के हॉस्टल में एंट्री होती है। जहां पहले से ही कुछ डरी हुई महिलाएं (प्रियंका सेठिया, चुम दरांग, रिया शुक्ला, सुची मल्होत्रा) रहती हैं और रात के समय वापस लौटने पर थोड़ा असहज और डर महसूस करती हैं। मधु की एंट्री के बाद इस डरावने हॉस्टल की कहानी आगे बढ़ती है और कई रोचक मोड़ आते हैं, जिन्हें देखकर आपकी रूह कांप सकती है।
Photo Credit- IMDb
ये भी पढ़ें- BSF अधिकारी ही नहीं, रॉ एजेंट भी बन चुके हैं इमरान हाशमी, Ground Zero से पहले इस OTT प्लेटफॉर्म पर देखें सीरीज
एक रहस्यमयी हकीम (रजत कपूर)
इस सीरीज में रजत कपूर एक रहस्यमयी हकीम के किरदार में नजर आते हैं, जो पुरानी दिल्ली की तंग गली में बसता है। उनका किरदार अपने अजीब इलाज के लिए जाना जाता है। एक पुलिसवाली और सिंगल मदर (गीतांजलि कुलकर्णी) अपने बेटे के कारण थोड़ा परेशान रहती है, क्योंकि उसका बेटा चुपचाप हकीम के लिए गलत काम करता है। वह परेशान मां अपनी तकलीफ को हॉस्टल की वार्डन (शालिनी वत्स) से सांझा करती हैं।
महिलाओं के मजबूत किरदार
हॉस्टल में भटकती आत्माएं, खुद अचानक चालू होने वाला ग्राइंडर मिक्सर, खून से लथपथ हमले, और पुरुषों से महिलाओं का बदला जैसे सीन्स डर पैदा करते हैं।
खौफ सीरीज को देखने के बाद इसका सबसे मजबूत पक्ष महिलाओं का किरदार लगा है। एक्टिंग की बात करें, तो मोनिका पंवार ने अपने रोल के साथ न्याय किया है। सीरीज में पुराने जख्मों से जूझ रही महिला अचानक आत्मविश्वास से भर जाती है। इतना ही नहीं, उसका एक्स ब्वॉयफ्रेंड के साथ रिश्ता भी अच्छे से दिखाया गया है, जो आज के युवा को रिलेशनशिप से जुड़ी जरूरी सीख देता है। अगर इसके कमजोर पक्ष की बात करें, तो वह साइकेट्रिस्ट (शिल्पा शुक्ला) का किरदार है। जिस तरह से उसकी एंट्री सीरीज में होती है, वह कहानी के साथ थोड़ा फिट नहीं हो पाती है। वहीं, हकीम के किरदार को थोड़ा डरावना बनाने की कोशिश की गई है, लेकिन वह ज्यादा प्रभावशाली साबित नहीं होता है।
Photo Credit- IMDb
वेब सीरीज की कास्ट
खौफ सीरीज को वीकेंड पर देखा जा सकता है। हमारी तरफ से इसे 2.5 स्टार की रेटिंग दी जा रही है। अगर आपको हॉरर जॉनर पसंद है, तो इसे देख सकते हैं। सीरीज की कास्ट में मोनिका पंवार, शालिनी वत्स, गीतांजलि कुलकर्णी, रजत कपूर, प्रियंका सेठिया, चुम दरांग, रिया शुक्ला, सुची मल्होत्रा, सत्यम शर्मा, सुधाकर मणि, गगन अरोड़ा, डेलजाद हीवाले और शिल्पा शुक्ला शामिल है। वहीं, इसका निर्देशन पंकज कुमार और सूर्या बालकृष्णन ने किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।