Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं Mandala Murders के विक्रम सिंह? गुल्लक में निभाया था जिम्मेदार बेटे का किरदार

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 06:04 PM (IST)

    ओटीटी पर हाल ही में रिलीज हुई नेटफ्लिक्स की सीरीज मंडला मर्डर्स काफी चर्चित है। विक्रम सिंह का किरदार निभाने वाले एक्टर के काम की खूब सराहना हो रही है। विक्रम का रोल निभाने वाले अभिनेता गुल्लक सीरीज में भी नजर आ चुके हैं। आइए उनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    मंडला मर्डर्स के विक्रम सिंह कौन हैं (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स के बीच हाल में रिलीज हुई नेटफ्लिक्स की सीरीज मंडला मर्डर्स का जिक्र चल रहा है। सोशल मीडिया पर वेब सीरीज के छोटे-छोटे वीडियो क्लिप्स खूब वायरल हो रहे हैं। सीरीज के सभी किरदारों को सराहा जा रहा है। ज्यादातर लोगों को लग रहा है कि यह सीरीज रियल घटना पर आधारित है, लेकिन ऐसा नहीं है मेकर्स ने इसे बेहतरीन ढंग से रचा है, जो बिल्लुक असली कहानी लग रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरीज में नजर आए तमाम कलाकारों का जिक्र चल रहा है, लेकिन एक एक्टर ऐसा है, जिसका चेहरा लोगों को जाना-पहचाना लग रहा है। यह और कोई नहीं, बल्कि वैभव राज गुप्ता है। ओटीटी पर वह अपनी एक अन्य बेहतरीन सीरीज के लिए मशहूर है। इसका नाम गुल्लक है। आइए उनके बारे में  विस्तार से जानते हैं। 

    मंडला मर्डर्स में क्या है वैभव राज गुप्ता का किरदार?

    ओटीटी के पॉपुलर अभिनेता वैभव राज गुप्ता ने मंडला मर्डर्स में पुलिस के सस्पेंड इंस्पेक्टर विक्रम सिंह का रोल निभाया है। इस किरादर में उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी है। इसमें उन्होंने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से वाणी कपूर और सुरवीन चावला जैसी टॉप एक्ट्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है। ‘मंडला मर्डर्स’ के बाद से वैभव का जिक्र सोशल मीडिया पर खूब चल रहा है। लेकिन आपको देखकर अंदाजा लग गया है कि उन्होंने गुल्लक जैसी सीरीज में काम किया है और अपने किरदार की बदौलत वह लोगों के दिलों पर छा गए थे।

    यह भी पढ़ें- क्या सच्ची कहानी पर बनी है Mandala Murders? सीरीज का चरणदासपुर बना है यूपी का ये शहर

    गुल्लक में अन्नू बनकर किया था लोगों को इंप्रेस

    आमतौर पर सितारों के बारे में जिक्र चलता है कि उन्हें किस सीरीज या फिल्म से पहचान मिली। अगर वैभव की बात करें, तो उन्हें लोगों के बीच पॉपुलैरिटी और पहचान गुल्लक सीरीज से मिली। इसमें उन्होंने अन्नू का किरदार निभाकर लोगों के दिलों पर एक तरफा राज किया था। सीरीज के दूसरे सीजन में भी उनके किरदार को पहेल जितना ही प्यार मिला था।

    गुल्लक सीरीज की कास्ट की बात करें, तो इसमें उनके साथ जमील खान और गीतांजलि कुलकर्णी ने अहम किरदार की भूमिका निभाई थी। अगर बात जमील खान की करें, तो वह उनके साथ मंडला मर्डर्स में भी नजर आए हैं और उनके काम को भी खूब पसंद किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Mandala Murders पसंद आई तो देख डालिए OTT पर मौजूद ये 5 सुपरनेचुरल क्राइम ड्रामा, एंटरटेनमेंट की फुल गारंटी