Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या सच्ची कहानी पर बनी है Mandala Murders? सीरीज का चरणदासपुर बना है यूपी का ये शहर

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 12:38 PM (IST)

    ओटीटी पर रिलीज हुई मंडला मर्डर्स (Mandala Murders) की इन दिनों खूब चर्चा चल रही है। सीरीज की कहानी की सभी तारीफ कर रहे हैं। वेब सीरीज देखने के बाद लोगों के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या ये सीरीज असल घटना पर आधारित हैं। आइए इसकी शूटिंग लोकेशन के बारे में भी जानते हैं।

    Hero Image
    मंडाला मर्डर्स क्या रियल घटना पर आधारित है (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स के बीच अक्सर कुछ सीरीज की चर्चा चलती है। आमतौर पर लोगों को कुछ अपकमिंग सीरीज का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस लिस्ट में मंडला मर्डर्स का नाम भी शामिल है। ओटीटी पर दस्तक देने के बाद से ही यह सीरीज लोगों की पसंदीदा बन गई है। इसकी कहानी देखने के बाद हर किसी के मन में सवाल आ रहा है कि क्या यह असल घटना पर आधारित है? आइए इस सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मंडला मर्डर्स रिलीज हुई है। यह एक क्राइम-थ्रिलर सीरीज है। चरणदासपुर नामक एक कस्बे की कहानी को दिखाने वाली सीरीज को लेकर कुछ लोगों को लग रहा है कि यह असली घटना पर आधारित है। खैर, वायरल दावों की सच्चाई आपको पूरी खबर पढ़ने के बाद खुद पता चल जाएगी।

    मंडाला मर्डर्स की कहानी क्या है?

    ओटीटी लवर्स मंडाला मर्डर्स सीरीज को जरूर देख चुके होंगे। अगर आपने नहीं देखी है, तो बता दें कि इसकी कहानी दो पुलिस अधिकारियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कुछ रहस्यमयी हत्याओं की गुत्थी सुलझाने में लगे हुए हैं। कास्ट के बारे में बता दें कि इसमें वाणी कपूर, वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला और श्रिया पिलगांवकर ने लीड रोल की भूमिका निभाई है। इस एक्शन, सस्पेंस सीरीस को लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।

    Photo Credit- Instagram

    यह भी पढ़ें- Mandala Murders पसंद आई तो देख डालिए OTT पर मौजूद ये 5 सुपरनेचुरल क्राइम ड्रामा, एंटरटेनमेंट की फुल गारंटी

    क्या रियल घटना पर आधारित है मंडाला मर्डर्स?

    मंडला मर्डर्स देखने के बाद कुछ लोगों को लग रहा है कि यह असल घटना पर आधारित है, लेकिन ऐसा नहीं है यह एख काल्पनिक कस्बे चरनदासपुर में घटती है, जो ओटीटी पर बिल्कुल असली कहानी की तरह लगती है।

    मंडला मर्डर्स में चरणदासपुर नामक जगह को एक काल्पनिक डरावने कस्बा बना गया है। कई लोगों को इसे देखने के बाद भरोसा हो गया है कि यह भारत में कोई वास्तविक जगह है। लेकिन असल में इस जगह का सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है। इतना ही नहीं, कुछ लोग महाराष्ट्र के चंद्रपुर से इसका संबंध मान रहे हैं। हालांकि, असल में ऐसा कुछ नहीं है मंडला मर्डर्स के लेखन के कस्बे को ओटीटी के पर्दे पर इस तरह दिखाया है कि हर किसी को यह सच्ची कहानी लग रही है और लोकेशन भी बिल्कुल असली लग रही है।

    Photo Credit- Instagram

    उत्तर प्रदेश के किस शहर में हुई है शूटिंग?

    मंडला मर्डर्स को बिल्कुल असली बनाने का क्रेडिट इसकी शूटिंग लोकेशन को जाता है। मेकर्स ने डार्क थीम के अनुरूप जगह का चयन किया। एक्टर वैभव राज गुप्ता ने बताया कि प्रयागराज फिल्मांकन की जगहों में एक था। सीरीज की शूटिंग साल 2023 में शुरू हुई थी और वास्तविक शहरों के कारण इससे ज्यादा प्रभावशाली बनाने में मदद मिली है।

    यह भी पढ़ें- Mandala Murders के दूसरे सीजन में होगा भरपूर सस्पेंस, मिलेंगे इन अधूरे सवालों के जवाब?