Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Family Man 3 Teaser: तीसरे सीजन में हुई Jaideep Ahlawat और निमरत की एंट्री, नए मिशन पर लौटेंगे श्रीकांत तिवारी

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 04:22 PM (IST)

    भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा ओटीटी शो द फैमिली मैन (The Family Man) वापस आ रहा है। मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) सीजन 3 के साथ चार साल बाद वापसी कर रहा है। हाल ही में निर्माताओं राज और डीके और ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने टीजर जारी किया। निमरत कौर और जयदीप अहलावत द्वारा सीरीज में खलनायक की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

    Hero Image
    फैमिली मैन सीजन 3 में मनोज तिवारी (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। द फैमिली मैन (The Family Man) के प्रशंसकों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। मनोज बाजपेयी स्टारर हिट स्पाई-थ्रिलर सीरीज के तीसरे सीजन का टीजर आ गया है। फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

    तीसरे सीजन में क्या कुछ है खास?

    राज और डीके द्वारा निर्मित, यह सीरीज अपने एक्शन, ड्रामा और डार्क ह्यूमर के साथ वापस आ गई है, लेकिन इस बार चुनौतियां और भी बड़ी और दुश्मन और भी शक्तिशाली हो गए हैं। प्राइम वीडियो ने हाल ही में सोशल मीडिया पर द फैमिली मैन सीजन 3 का पहला टीजर जारी किया। 58 सेकंड का यह टीजर प्रशंसकों को पुरानी यादों में ले जाता है क्योंकि इसकी शुरुआत पहले और दूसरे सीजन की झलकियों के साथ होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: The Family Man 3: खुशखबरी! लौट रहे हैं फैमिली मैन 'श्रीकांत तिवारी', फर्स्ट लुक के साथ सीजन 3 का हुआ एलान

    टीजर रिलीज करते हुए प्राइम वीडियो ने लिखा, "इंतज़ार खत्म हुआ। नया सीजन। नया मिशन। द फैमिली मैन ऑन प्राइम, 2025 में जल्द ही आ रहा है"।

    श्रीकांत तिवारी के सामने आएंगी नई चुनौतियां

    सीजन 3 के टीजर में एक ट्रेन के डिब्बे की झलक दिखाई जाती है। जहां श्रीकांत तिवारी से एक टिकट चेकर पूछता है कि वह जीविका के लिए क्या करते हैं। इसके जवाब में श्रीकांत कहते हैं,"मैं एक लाइफ और रिलेशनशिप कोच हूं।" यह सुनकर, उसकी पत्नी सुचित्रा (प्रियमणि द्वारा अभिनीत), जो उसके बगल में बैठी है इस तरह रिएक्ट करती है जैसे उन्होंने अभी-अभी झूठ बोला हो। शो में दो नए किरदारों को भी इंट्रोड्यूस किया गया है। जयदीप अहलावत और निमरत कौर खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे।

    ट्रेलर के ड्रॉप होते ही फैंस ने कमेंट सेक्शन में अपनी खुशी जाहिर करन शुरू कर दिया। एक यूजर ने टिप्पणी की, "मैं जयदीप और मनोज बाजपेयी के बीच होने वाले मुकाबले के लिए उत्साहित हूं।"

    फैंस ने जाहिर की एक्साइटमेंट

    एक अन्य ने कहा, "द फैमिली मैन के अगले सीजन के लिए बहुत उत्साहित हूं। इस बार #पाताललोक का #द फैमिली मैन के साथ विलय हो रहा है। मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत। इंतजार नहीं कर सकता।" एक प्रशंसक ने लिखा, “इंतजार नहीं कर सकता!! अब तक की बेस्ट भारतीय वेब सीरीज!!”

    यह भी पढ़ें: The Family Man 3 Release Date: पता चल गया कब 'श्रीकांत तिवारी' बनकर लौटेंगे मनोज बाजपेयी, रिलीज से उठा पर्दा