Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mirzapur 4: मिर्जापुर की गद्दी पर फिर बैठेंगे कालीन भैया, ‘गोलू’ ने खोला सीजन 4 का राज

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 07:40 PM (IST)

    पंकज त्रिपाठी स्टारर मिर्जापुर के चौथे सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में सीरीज में गोलू का किरदार निभाने वाली श्वेता त्रिपाठी ने मिर्जापुर 4 (Mirzapur 4) को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। मिर्जापुर का तीसरा सीजन जुलाई में आया था और अब इसके चौथे सीजन को लेकर एक्ट्रेस श्वेता ने अंदर की जानकारी दे दी है।

    Hero Image
    मिर्जापुर सीजन 4 पर आया बड़ा अपडेट (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स के बीच पंकज त्रिपाठी स्टारर मिर्जापुर की चर्चा अक्सर चलती है। इस सीरीज के चौथे सीजन का सभी को इंतजार है। हाल ही में इसकी घोषणा की गई थी। इसके बाद से प्रशंसक सीजन 4 को लेकर एक्साइटेड हैं। हाल ही में पंचायत 4 के जुलाई के करीब आने की जानकारी सामने आई। इस बीच चर्चा शुरू हो गई है कि क्या जुलाई महीने में अमेजन प्राइम वीडियो पर मिर्जापुर 4 भी दस्तक देगी। सीरीज के जबरदस्त बज के बीच इसमें गोलू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ने बड़ा अपडेट दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिर्जापुर में पंकज त्रिपाठी, अली फजल और श्वेता त्रिपाठी ने मुख्य किरदार की भूमिका निभाई है। श्वेता को गोलू के दमदार किरदार में देखा गया। सीजन 3 में उनके काम को खूब सराहा गया। इस बीच अब उन्होंने मिर्जापुर 4 के बारे में बात की है। आइए जानते हैं कि उनका नए सीजन की रिलीज डेट पर क्या कहना है।

    मिर्जापुर 4 पर क्या बोलीं श्वेता त्रिपाठी?

    मिर्जापुर के तीसरे सीजन के बारे में बता दें कि इसे 5 जुलाई 2024 को श्वेता त्रिपाठी के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। एनडीटीवी से बातचीत में गजगामिनी उर्फ गोलू का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री ने बताया कि फैंस को इस क्राइम ड्रामा सीरीज के अगले पार्ट के बारे में बेहद जल्द अपडेट मिल सकता है।

    ये भी पढ़ें- Mirzapur 4: भौकाल मचाने के लिए लौट रहे हैं कालीन भैया, मिर्जापुर 4 को लेकर आई बड़ी अपडेट, कहानी में आएगा ट्विस्ट

    Photo Credit- IMDb

    श्वेता त्रिपाठी ने इस बारे में भी जानकारी दी कि मिर्जापुर पर फिल्म भी आ रही है। ऐसे में सीजन 4 और फिल्म दोनों पर साथ-साथ काम चल रहा है।

    मिर्जापुर सीजन 4 क्या रिलीज के लिए तैयार है?

    श्वेता त्रिपाठी ने मिर्जापुर 4 के बारे में बताया कि 'इस पर काभी जोर-शोर से काम चल रहा है। मैं खुद भी उस सेट पर जाने के लिए और इंतजार नहीं कर पा रही हूं। मिर्जापुर मेरे लिए भी पसंदीदा सेट में से एक रहा है। मुझे गोलू का किरदार काफी अच्छा लगता है और जब लोग मुझे गोलू दीदी कहते हैं तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है।'

    Photo Credit- IMDb

    एक्ट्रेस ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, सीरीज का पिछला सीजन मेरे जन्मदिन के आसपास रिलीज हुआ था और उम्मीद है कि इस बार भी मेरे जन्मदिन के मौके पर आप सभी के साथ कुछ अच्छी खबर जरूर शेयर की जाएगी।

    ये भी पढ़ें- 7 साल पुरानी सीरीज का OTT पर आज भी है पूरा भौकाल, एक-एक एपिसोड में भरा हुआ फुलऑन रोमांच