Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Movies On OTT In July 2024: जुलाई में होगी कॉमेडी की बारिश, ओटीटी पर Binge Watch के लिए बेस्ट हैं ये फिल्में

    Updated: Fri, 28 Jun 2024 10:31 PM (IST)

    थिएटर के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी जुलाई में मनोरंजन भरपूर होने वाला है। अक्षय कुमार अजय देवगन की फिल्में जहां सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सोनाक्षी सिन्हा और रितेश देशमुख की जोड़ी फिल्म ककुड़ा में पहली बार दर्शकों को दिखेगी। इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कॉमेडी फिल्में भी रिलीज होंगी। तो चलिए देखते हैं जुलाई 2024 में ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट-

    Hero Image
    जुलाई में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आएंगी ये फिल्में/ फोटो- Youtube

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लोगों के पास मनोरंजन के अब कई साधन है। जहां थिएटर में जाकर आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ फिल्मों का आनंद ले सकते हैं, तो वहीं घर में बैठकर भी आपकी बोरियत दूर करने के लिए हर महीने मेकर्स कोई न कोई फिल्म ओटीटी पर रिलीज कर ही देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुलाई में तो थिएटर और ओटीटी दोनों ही जगह एंटरटेनमेंट का डोज डबल होने वाला है। थिएटर में जहां जुलाई में औरों में कहां दम था, सरफिरा, किल जैसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, तो वहीं नेटफ्लिक्स से लेकर प्राइम वीडियो सहित कई अलग-अलग प्लेटफार्म पर कॉमेडी से लेकर हॉरर और एक्शन फिल्में रिलीज हो रही हैं। तो चलिए बिना देरी किये फटाफट देखते हैं कि कौन-कौन सी फिल्में दस्तक देने वाली हैं।

    वाइल्ड-वाइल्ड पंजाब (Wild Wild Punjab)

    वाइल्ड-वाइल्ड पंजाब की कहानी एक ऐसे लड़के के ब्रेकअप की है, जो इससे काफी टूट जाता है और तीन दोस्त उसका हौसला बढ़ाते हुए उसे इस मुश्किल घड़ी का सामना करने की हिम्मत देते हैं। खन्ने को क्लोजर दिलवाने के चक्कर में वह पूरे पंजाब का ट्रिप कर लेते हैं।

    निर्देशक- सिमरप्रीत सिंह

    स्टारकास्ट- पत्रलेखा पॉल, सनी सिंह, वरुण शर्मा

    प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स(Netflix)

    रिलीज डेट - 10 जुलाई

    जॉर्नर - कॉमेडी

    ककुड़ा (Kakuda)

    सोनाक्षी सिन्हा ने दहाड़ से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उनकी डबल एक्सएल रिलीज हुई थी। अब वह जल्द ही रितेश देशमुख के साथ फिल्म 'ककुड़ा' में नजर आएंगी, जो एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है।

    यह भी पढ़ें: Web Series In July 2024: जुलाई में OTT पर आएगा भूचाल, मिर्जापुर 3 सहित रिलीज होंगी ये 9 वेब सीरीज

    इस फिल्म की कहानी एक ऐसे शहर की है, जो एक श्राप की वजह से समय के जाल में फंसा हुआ है और वहां के तीन लोगों भूत का सामना करना पड़ता है।

    निर्देशक- आदित्य सरपोतदार

    स्टारकास्ट - सोनाक्षी सिन्हा, आसिफ खान, रितेश देशमुख

    प्लेटफॉर्म - जी 5 (Zee5)

    रिलीज डेट - 12 जुलाई

    जॉर्नर - हॉरर कॉमेडी

    आर्थर द किंग (Arthur The King)

    आर्थर द किंग एक ऐसे एडवेंचर रेसर की कहानी है, जो एक स्ट्रीट डॉग को एडॉप्ट करता है। वह चाहता है कि उसके साथ वह कुत्ता भी रेस का हिस्सा बने। मार्क वॉल्बर्ग इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

    निर्देशक - साइमन सेलन जोन्स

    स्टारकास्ट - मार्क वॉल्बर्ग, सिमु लियू, जूलियट रेलांस

    प्लेटफॉर्म- लायंस गेट प्ले (Lionsgate Play)

    रिलीज डेट - 5 जुलाई

    जॉर्नर - एडवेंचर एक्शन ड्रामा

    आर्केडियन (Arcadian)

    बेंजामिन ब्रूअर के निर्देशन में बनी फिल्म 'आर्केडियन' एक ऐसे पिता की कहानी है, जो दुनिया के अंत के समय अपने दोनों टीनेजर बच्चों के साथ एक दूर फार्म हाउस में जाकर अपनी जिंदगी बचाने के लिए संघर्ष करता है।

    निर्देशक - बेंजामिन ब्रूअर

    स्टारकास्ट- निकोलस केज, जैडेन मार्टेल, मैक्सवेल जेनकिंस

    प्लेटफॉर्म- लायंस गेम प्ले (Lionsgate Play)

    रिलीज डेट - 19th जुलाई

    जॉर्नर - एपोकेलिप्टिक

    थैंक्स गिविंग (ThanksGiving)

    थैंक्स गिविंग एक हत्यारे की कहानी है, जो लोगों को मारता है और वह उससे बचने की कोशिश करते हैं।

    स्टारकास्ट - पैट्रिक डेम्प्सी, एडिसन रे

    प्लेटफॉर्म - नेटफ्लिक्स

    रिलीज डेट - 13 जुलाई

    जॉर्नर - स्लेशर

    यह भी पढ़ें: Netflix Top Movies: अंग्रेजी फिल्मों को पछाड़ बॉलीवुड ने ओटीटी पर किया कब्जा, 2024 में इन 6 मूवीज ने मारी बाजी