हनुमान चालीसा पास में रखकर देखें 1 घंटा 40 मिनट की ये हॉरर थ्रिलर, OTT पर मस्ट वॉच बन गई फिल्म
हॉरर फिल्मों को देखकर भले ही कितना भी डर लगे लेकिन दर्शकों के अंदर उनका क्रेज बहुत ज्यादा है। हम आपको एक ऐसी हॉरर फिल्म के बार में बताने जा रहे हैं जिसे देखते हुए आपको अपने पास न सिर्फ हनुमान चालीसा रखनी पड़ेगी बल्कि आप जहां सिर घुमाएंगे ऐसा लगेगा कि वह खड़ी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सस्पेंस के अलावा अगर कोई जोनर दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आता है, तो वह है हॉरर। भले ही उन्हें एक आंख बंद करके उन्हें भूतों को देखना पड़े, लेकिन वह जब तक पूरी मूवी निपटा न लें तब तक उठते नहीं हैं।
द कंज्यूरिंग और एक्सोर्सिस्ट के बाद आपने लंबे समय से कोई ढंग की हॉरर फिल्म नहीं देखी है, तो बिल्कुल भी टेंशन मत लीजिए। आज हम आपको एक ऐसी हॉरर और रहस्यों से भरी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको देखने के लिए आपको हनुमान चालीसा अपने पास रखनी पड़ेगी। अगर ऐसा नहीं करते हैं, तो मूवी खत्म होने के बाद आपको बस वही एक लड़की हर जगह नजर आएगी। क्या है इस हॉरर फिल्म की कहानी और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप इसे तुरंत देख सकते हैं, चलिए आपको बताते हैं।
अंत के 40 मिनट में डर के मारे छूटेंगे पसीने
जिस हॉरर फिल्म की हम बात कर रहे हैं, वह दो फीमेल दोस्तों की कहानी है। मूवी की कहानी शुरू होती है एक लड़की से जो सैलून में अपने बाल कटवाने जाती है, जब पार्लर वाली लेडी उसके बाल अपने पास रखने जा रही होती है, तो लड़की अपने कटे हुए बाल मांगती है और महिला उसे कहती है कि मरे हुए बालों को नहीं रखना चाहिए। लड़की थोड़ा डर जाती है। लड़की की दोस्त आती है, तो वह इंडोनेशिया में होने वाले मुखौटा कार्यक्रम को देखने के लिए उसके साथ जाती है। रात को ज्यादा लेट होने पर लड़की को एक लड़का घर छोड़ने के लिए निकलता है, जो लीना के दोस्त का दोस्त होता है।
यह भी पढ़ें- हॉरर फिल्म बनाने की थी प्लानिंग, बाद में बन गई ऐसी सीरीज जिसे अकेले देखने में छूट जाएंगे पसीने, OTT पर देखें यहां
Photo Credit- Imdb
जब दोनों रास्ते से जाते हैं, तो अचानक ही एक बाइक गैंग 'वीना' और उसके दोस्त पर हमला कर देता है। एक लड़का वीना को इतनी बुरी तरह मारता है कि उसके हाथ पैर टूट जाते हैं और वह मर जाती है। उसको उसकी मां मरने के बाद गाढ़ देती है, लेकिन वीना की आत्मा भटकती रहती है। 7 दिन में वीना आत्मा बनकर कैसे अपनी मौत का बदला लेती है और बाइक गैंग पर मौजूद वह आदमी आखिर क्यों वीना को मारता है, ये रहस्य जानने के लिए फिल्म 'वीना के वो 7 दिन' आपको देखनी पड़ेगी।
कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप देख सकते हैं मूवी?
इस पूरी फिल्मों को देखते हुए शुरुआत में आपको भले ही थोड़ी बोरियत आएगी, लेकिन आखिर के वो 40 मिनट में न सिर्फ आपको डर का एहसास होगा, लेकिन लड़की के साथ हुई जात्ती पर गुस्सा भी आएगा।
ये एक इंडोनेशियाई फिल्म है, जो 2024 में थिएटर में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। अगर आप भी मिस्ट्री से भरी इस हॉरर मूवी को देखना चाहते हैं, तो जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। ये एक रियल लाइफ घटना से प्रेरित कहानी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।