Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT पर देखें थ्रिलर से भरपूर ये 5 दमदार फिल्में, दिमाग दौड़ाकर हो जाएंगे परेशान!

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 07:10 PM (IST)

    ओटीटी प्रेमियों के लिए थ्रिलर और सस्पेंस (OTT thriller movies) से भरपूर फिल्में हमेशा पसंदीदा रही हैं। चुनिंदा फिल्में ऐसी होती हैं जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखती हैं। इसमें कई दिग्गज सितारों की फिल्मों का नाम शामिल है। आइए जानते हैं इन्हें ओटीटी पर कहां देखा जा सकता है।

    Hero Image
    ओटीटी पर मौजूद है सस्पेंस से भरपूर ये फिल्में (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स के बीच थ्रिलर और सस्पेंस फिल्मों का खूब क्रेज होता है। रोमांटिक फिल्में देखने के शौकीनों की संख्या भी कम नहीं है, लेकिन सस्पेंस आधारित मूवीज देखने वालों को और किसी जॉनर में इतना ज्यादा मजा ही नहीं आता है। आज कुछ ऐसी दमदार थ्रिलर फिल्मों का जिक्र कर रहे हैं, जिन्हें देखने के दौरान आपको खूब दिमाग दौड़ाना पडे़गा, लेकिन क्लाइमैक्स देखकर आपको झटका लगेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंधाधुन फिल्म

    बेस्ट थ्रिलर फिल्मों की लिस्ट में आयुष्मान खुराना की अंधाधुन मूवी का नाम भी शामिल है। इस फिल्म की आईएमडीबी पर अच्छी रेटिंग मिली है। यूट्यूब और प्राइम वीडियो पर आप इस मूवी का लुत्फ उठा सकते हैं। 2 घंटे 18 मिनट की इस फिल्म का सस्पेंस देखने के बाद आपको तगड़ा झटका लग सकता है।

    रेड 2 फिल्म 

    अजय देवगन और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। अगर आपने फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देखा है, तो इसे ओटीटी पर जरूर देख लें। 26 जून को फिल्म ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दी है। यह साल 2018 की हिट फिल्म रेड का सीक्वल है। फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है और इसमें अजय देवनग की परफॉर्मेंस आपको इंप्रेस कर सकती है। वहीं, बात सस्पेंस की करें, तो फिल्म में तगड़ा सस्पेंस देखने को मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- Raid 2 On OTT: अजय देवगन की रेड 2 रिलीज के साथ Netflix से हुई बहुत बड़ी गलती, नाराज हो सकते हैं भारतीय फैंस

    दृश्यम 2 फिल्म

    अजय देवगन की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में दृश्यम का नाम जरूर शामिल किया जाता है। इसका सस्पेंस देखकर आपको खुद विश्वास नहीं होगा कि अचानक ये क्या हो गया। दृश्यम 2 को खूब पसंद किया गाय है। हाल ही में कपिल शर्मा के शो में अजय देवगन ने दृश्यम 3 की पुष्टि की है। फिलहाल इसके अपकमिंग पार्ट पर कोई ज्यादा डिटेल्स नहीं आई है। इस सीरीज को आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। 

    अनुष्का शर्मा की एनएच 10

    बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। अगर आप थ्रिलर जॉनर के शौकीन हैं, तो उनकी फिल्म एनएच 10 को ओटीटी पर देख सकते हैं। यह जी5 पर मौजूद है और इसे फिल्म क्रिटिक्स से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। 

    राजकुमार राव की शहीद फिल्म

    अभिनेता राजकुमार राव अपनी दमदार परफॉर्मेंस से फिल्म को खास बनाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी शहीद फिल्म का जिक्र अक्सर लोगों के बीच चलता है। अगर आपने इसे नहीं देखा है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Rajkummar Rao पत्नी संग गलत व्यवहार करने पर हुए आगबबूला, पत्रलेखा को देख ऐसी हरकत करता था कुक