Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Netflix को अलविदा कहने जा रही हैं ये धांसू फिल्में, OTT से गायब होने से पहले फटाफट देख लीजिए मास्टरपीस

    Updated: Tue, 27 May 2025 11:39 AM (IST)

    नेटफ्लिक्स (Netflix) सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में से एक हैं जहां दुनियाभर की एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज हर हफ्ते रिलीज होती हैं। मगर जल्द ही कुछ शानदार फिल्में इस प्लेटफॉर्म से विदा लेने वाली हैं। उनकी आखिरी डेट भी सामने आ गई है। देखिए डिलीट होने वाली फिल्मों की लिस्ट।

    Hero Image
    नेटफ्लिक्स को अलविदा कह रहीं ये धांसू फिल्में। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स पर फिल्में और शो देखना आज के समय में एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा सोर्स बन गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर महीने कुछ बेहतरीन फिल्में या फिर शोज इस प्लेटफॉर्म से हट जाती हैं? जी हां, नेटफ्लिक्स समय-समय पर अपनी लाइब्रेरी से फिल्में या सीरीज हटाता रहता है। जल्द ही यह कुछ और फिल्मों को हटाने वाला है, जिसकी आखिरी तारीख भी आ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Spider-Man: No Way Home

    हॉलीवुड फिल्म स्पाइडर-मैन: नो वे होम नेटफ्लिक्स से हटने वाली है। टॉम हॉलेंड और जेंडाया स्टारर मूवी 2021 में रिलीज हुई थी। अब यह नेटफ्लिक्स से हट रही है। यह 12 जून तक ही ओटीटी पर मौजूद रहेगी।

    Photo Credit - IMDb

    Focus

    विल स्मिद और मार्गट रॉबी की क्राइम कॉमेडी ड्रामा फोकस मूवी अगर आपने अभी तक नहीं देखी है तो देख लीजिए, क्योकि इसकी आखिरी घड़ी आ गई है। यह नेटफ्लिक्स पर सिर्फ 6 जून तक ही उपलब्ध रहेगी।

    यह भी पढ़ें- Retro OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ने के बाद ओटीटी पर रेट्रो की एंट्री, कब और कहां देखें सूर्या की फिल्म?

    The Green Mile

    26 साल पुरानी फिल्म द ग्रीन माइल हॉलीवुड की एपिक फैंटेसी ड्रामा है जिसमें टॉम हंक्स, माइकल क्लार्क और डेविड मोर्स ने अहम भूमिका निभाई है। सालों से ओटीटी पर राज करने के बाद अब इसका पत्ता भी साफ होने वाला है। इसकी आखिरी स्ट्रीमिंग डेट 30 मई है।

    Trap

    2024 में रिलीज हुई फिल्म ट्रैप एक साल के अंदर ही नेटफ्लिक्स से हट रही है। जोश हार्टनेस और सेलेका नाइट स्टारर फिल्म एक थ्रिलर ड्रामा है जिसकी नेटफ्लिक्स पर आखिरी डेट 11 जून है।

    Trap

    Photo Credit - IMDb

    Godzilla x Kong: The New Empire

    2024 की ब्लॉकबस्टर मूवी गॉडजिला एक्स कॉन्ग द न्यू एम्पायर भी ओटीटी को गुडबाय कह रही है। नेटफ्लिक्स से यह फिल्म 14 जून को हट जाएगी।

    Batman Begins

    सुपरहीरो मूवीज के शौकीन को भी बड़ा झटका लगने वाला है। 2005 में रिलीज हुई धमाकेदार फिल्म बैटमैन बिगंस अब ओटीटी से हटने वाली है। नेटफ्लिक्स पर इसकी आखिरी स्ट्रीमिंग डेट 1 जून है।

    Photo Credit - IMDb

    अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है या दोबारा देखने का मन बना रहे हैं तो नेटफ्लिक्स से हटने से पहले इसे फटाफट ओटीटी पर देख लीजिए।

    यह भी पढ़ें- Hit 3 OTT Release Date: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर उतरेगी 'हिट 3', कब और कहां देख पाएंगे फिल्म?