Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Netflix Web series 2024: हो जाइए रेडी! नेटफ्लिक्स पर आएगी सीरीज की बाढ़, कोटा फैक्ट्री सहित इनके नए सीजंस का एलान

    Updated: Thu, 29 Feb 2024 06:26 PM (IST)

    Netflix Web series 2024 साल 2024 में नेटफ्लिक्स पर तूफान आने वाला है क्योंकि हाल ही में OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने एक साथ अपने कई शोज की घोषणा कर दी है। फिल्मों और नई सीरीज के साथ-साथ कई सुपरहिट सीरीज के नए सीजंस की घोषणा भी नेटफ्लिक्स ने की है। जिसमें कोटा फैक्ट्री से लेकर खाकी और मिसमैच के नए सीजंस शामिल हैं।

    Hero Image
    Netflix ने कोटा फैक्ट्री और खाकी सहित इन वेब सीरीज के नए सीजन की घोषणा की / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Netflix Web series Latest season 2024: इंडिया में ओटीटी के लिए लोगों की दीवानगी बढ़ती जा रही है। सिनेमाघरों में फिल्में जहां बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई के लिए तरस रही है, तो वही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स नया-नया कंटेंट दर्शकों के सामने परोस रहे हैं। यही वजह है कि कोई भी फिल्म थिएटर में रिलीज होने के लगभग महीने भर बाद OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, मनोरंजन का माध्यम सिर्फ फिल्मों तक ही नहीं है, बल्कि वेब सीरीज तक फैल चुका है। संजय लीला भंसाली से लेकर रोहित शेट्टी तक बड़े-बड़े निर्देशक भी अब फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं।

    ऐसे में अब हाल ही में OTT प्लेटफॉर्म Netflix ने एक साथ कई सुपरहिट वेब सीरीज के नए सीजंस की घोषणा कर दी है। कोटा फैक्ट्री से लेकर मिसमैच के नए सीजन की घोषणा कर दी है। किन-किन वेब सीरीज के नए सीजन आने वाले हैं, यहां पर देखें पूरी लिस्ट-

    कोटा फैक्ट्री-3 (Kota Factory Season 3)

    कोटा फैक्ट्री नेटफ्लिक्स की सबसे सफल वेब सीरीज में से एक है। जितेंद्र कुमार और एहसास चन्ना स्टारर इस वेब सीरीज के दो सफल सीजन आ चुके हैं। एजुकेशन ड्रामा वेब सीरीज 'कोटा फैक्ट्री' के तीसरे सीजन की घोषणा नेटफ्लिक्स ने कर दी है। उन्होंने हाल ही में एक 'कोटा फैक्ट्री-3' का एक छोटा सा टीजर शेयर किया है।

    यह भी पढ़ें: Netflix New Movies 2024: 'दो पत्ती' से लेकर 'टू किल ए टाइगर' तक, इस साल नेटफ्लिक्स पर धूम मचाएंगी ये फिल्में

    कोटा फैक्ट्री IIT में एडमिशन के लिए दिन रात कोचिंग लेने वाले स्टूडेंट के संघर्ष की कहानी है। इस सीरीज में जीतू भैया का किरदार सबसे यादगार है। हालांकि, नेटफ्लिक्स पर कब 'कोटा फैक्ट्री' का सीजन 3 आएगा, इस पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है।

    निर्देशक- प्रतीश मेहता

    स्टारकास्ट- जितेंद्र कुमार, एहसास चन्ना, आलम खान, नवीन कस्तूरिया

    शैली- एजुकेशन ड्रामा

    मिसमैच- 3 ( Mismatched Season 3)

    नेटफ्लिक्स की न्यू एज रोमांटिक ड्रामा सीरीज मिसमैच के भी तीसरे धमाकेदार सीजन की घोषणा नेटफ्लिक्स ने कर दी है। इस सीरीज में दो बिल्कुल अपोजिट लोगों की अतरंगी लव स्टोरी दिखाई गयी है। कॉलेज ड्रामा और कॉम्पिटिशन के बीच पनपने वाली लव स्टोरी को 'मिसमैच' के दो सीजन में बहुत ही खूबसूरती से उतारा गया है। रोहित सराफ और प्राजक्ता कोहली स्टारर इस वेब सीरीज का तीसरा सीजन जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आएगा, जिसका एक छोटा सा प्रोमो भी मेकर्स ने शेयर किया है।

    निर्देशक- आकर्ष खुराना

    स्टारकास्ट- प्राजक्ता कोहली, रोहित सराफ, रणविजय सिंह, तारुख रैना, एहसास चन्ना,

    शैली- रोमांटिक ड्रामा

    खाकी -2 (Khakee: The Bihar Chapter Season- 2)

    टीवी से ओटीटी तक का सफर तय करने वाले एक्टर करण टैकर की नेटफ्लिक्स पर साल 2022 में रिलीज हुई सीरीज 'खाकी: द बिहार चैप्टर) लोगों को काफी पसंद आई थी। नीरज पांडे की वेब सीरीज के फर्स्ट सीजन में पटना के शेखपुरा डिस्ट्रिक्ट की कहानी दिखाई गई थी। नेटफ्लिक्स ने हाल ही में इसके दूसरे सीजन की घोषणा की है, जिसमें कोलकाता के गैंगस्टर और कानून की ताकत के बीच फेस ऑफ दिखाया जाएगा। इस बार बंगाल के क्राइम का चैप्टर खुलेगा।

    निर्देशक- भाव धुलिया

    स्टारकास्ट- करण टैकर, आशुतोष राणा, अनूप सोनी, विनय पाठक, अविनाश तिवारी

    शैली - क्राइम थ्रिलर

    ये काली-काली आंखें-2 (Yeh Kaali Kaali Ankhein Season- 2)

    14 जनवरी 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'ये काली-काली आंखें' एक रोमांटिक क्राइम ड्रामा सीरीज है, जिसमें एक राजनेता की बिगड़ैल बेटी अपनी इच्छा पूरी करने के लिए किसी भी हद तक चली जाती है। ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी और आंचल सिंह स्टारर के भी सीजन 2 की Netflix ने घोषणा कर दी है। इसका एक छोटा सा प्रोमो भी नेटफ्लिक्स ने अपने Youtube चैनल पर शेयर किया है। इस वेब सीरीज में गुरमीत चौधरी की भी एंट्री हुई है।

    निर्देशक- सिद्धार्थ सेन गुप्ता

    स्टारकास्ट- ताहिर भसीन, गुरमीत चौधरी, श्वेता त्रिपाठी, आंचल सिंह

    शैली- रोमांटिक थ्रिलर

    बॉलीवुड वाइफ्स सीजन-3 (Fabulous Lives of Bollywood Wives-3)

    फेब्यूलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइफ्स के भी अब तक नेटफ्लिक्स पर दो सफल सीजन आ चुके हैं। नीलम कोठारी, महीप कपूर, भावना पांडे और सीमा सचदेह ने करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी इस सीरीज में एक सेलिब्रिटी वाइफ की लाइफ असल जिंदगी में कैसे उतार-चढ़ाव आते हैं और उनके लाइफस्टाइल को इस वेब सीरीज में दिखाया है। 'फैब्यूलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' के तीसरे सीजन में 1 नहीं, बल्कि सात वाइफ्स की कहानी को दिखाया जाएगा।

    प्रोड्यूसर- करण जौहर

    स्टारकास्ट- नीलम कोठारी, महीप कपूर, भावना पांडे, सीमा सचदेह, रिद्धिमा साहनी

    शैली- रियलिटी टेलीविजन सीरीज

    नेटफ्लिक्स ने अपनी आगामी सीरीज के बारे में तो बता दिया, लेकिन ये वेब सीरीज कब रिलीज होगी, इसको अभी भी मेकर्स ने सरप्राइज रखा हुआ है।

    यह भी पढ़ें: Netflix New Web Series 2024: इस साल नेटफ्लिक्स पर होगा कपिल शर्मा से लेकर हनी सिंह की सीरीज का धमाल, देखिए पूरी लिस्ट