Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 घंटे 3 मिनट की साउथ फिल्म में छिपा है महा सस्पेंस, IMDb की तरफ से मिली है 8 रेटिंग

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 01:19 PM (IST)

    South Suspence Thriller OTT ओटीटी पर साउथ सिनेमा के एक से बढ़कर सस्पेंस थ्रिलर मौजूद हैं। इस आधार पर आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी 2 घंटे 3 मिनट की कहानी रहस्य से भरपूर है। आइए जानते हैं कि वो कौन सी फिल्म है।

    Hero Image
    साउथ की टॉप सस्पेंस थ्रिलर (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा हमेशा से एक से बढ़कर एक थ्रिलर के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता आ रहा है। खासतौर पर सस्पेंस थ्रिलर के मामले में साउथ फिल्म इंडस्ट्री का कोई मुकाबला नहीं है। इसी आधार पर आज हम आपको साउथ सिनेमा की एक ऐसी सस्पेंस थ्रिलर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी 2 घंटे मिनट की रहस्यमयी कहानी आपके दिमाग को हिलाकर रख देगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म को ओटीटी की सबसे बेहतरीन मूवी के तौर भी जाना जाता है। आइए जानते हैं कि इस लेख में कौन से साउथ थ्रिलर की बात हो रही है और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप इसका आनंद ले सकते हैं। 

    साउथ की महा सस्पेंस थ्रिलर 

    जिस फिल्म के बारे में यहां जिक्र हो रहा है, उसे इंटरनेट मूवी डेटाबेस यानी आईएमडीबी (IMDB) की तरफ से 8/10 की पॉजिटिव रेटिंग मिली है। फिल्म की कहानी की तरफ गौर किया जाए तो ये मूवी एक तरफ ये एक जंगल की गाथा बताती है, जहां बंदरों का राज होता है। कुछ समय बाद जंगल में पुलिस को एक बंदर का कंकाल मिलता है, जिससे हडकंप मच जाता है।

    फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

    यह भी पढ़ें- Must Watch है OTT का ये बेस्ट लीगल ड्रामा, 16 एपिसोड्स वाली सीरीज को मिली है 7.8 IMDb रेटिंग

    सूबे में ऐसी खबर आग की तरफ फैलती है कि जंगल में एक बंदर है, जिसके हाथ में बंदूक है। दूसरी तरफ इस फिल्म में एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर है, जिसको भूलने की बीमारी होती है। उसके नवविवाहित बेटा और बहू भी उसी इलाके में रहने के लिए आते हैं। उनको वहां पेड़ों पर रेडियो और अन्य अजीबोगरीब चीजें देखने को मिलती हैं, जो कई सवाल खड़े करती हैं। 

    फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी

    अब ये दोनों कहानियां एक दूसरे से कैसे कनेक्ट करती हैं, उसके लिए आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर मौजूद फिल्म किष्किंधा कांडम (Kishkindha Kaandam) को देखना पड़ेगा। ये एक सस्पेंस से भरपूर साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जो ओटीटी पर मस्ट वॉच मानी जाती है। रोमांच से भरी हुई किष्किंधा कांडम की कहानी आपको पूरी तरह से बांधकर रखती है।

    क्यों देखें किष्किंधा कांडम?

    दरअसल किष्किंधा कांडम एक मास्टरपीस सिनेमा है, जो जिसकी कहानी बेहद रोचक है। इस तरह की स्टोरी आपको पहले कभी किसी भी फिल्म में देखने को नहीं मिली होगी। कुल मिलाकर कहा जाए तो ये एक बेहतरीन सिनेमा का अनुभव करने के लिए एक कारगर फिल्म है, जो आपको बिल्कुल भी बोर नहीं करेगी। 

    यह भी पढ़ें- OTT पर देखें थ्रिलर से भरपूर ये 5 दमदार फिल्में, दिमाग दौड़ाकर हो जाएंगे परेशान!