6 साल पुरानी सीरीज OTT पर निकली Most Watched, 10 एपिसोड में छिपी है खुफिया थ्रिल स्टोरी
OTT Most Watched Series ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऐसी कई शानदार वेब सीरीज मौजूद हैं जो आपका भरपूर मनोरंजन करने का दमखम रखती हैं। आज हम आपको 6 साल पुरानी एक ऐसी सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके 10 एपिसोड में रोमांचक कहानी मौजूद है। आइए जानते हैं कि ये कौन सी वेब सीरीज है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बड़े पर्दे के अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन का साम्राज्य काफी बड़ा है। ओटीटी पर आपको एंटरटेन करने लिए अलग-अलग जॉनर के शानदार थ्रिलर मौजूद हैं। इस आधार पर आज हम आपको एक ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे 6 साल पर स्ट्रीम किया गया था।
10 एपिसोड वाली इस सीरीज की कहानी बेहद रोमांचक है और इसमें कई ऐसे सीन्स मौजूद हैं, जो आपको ठहाके लगाने पर भी मजबूर कर देंगे। आइए जानते हैं कि यहां ओटीटी की कौन सी वेब सीरीज की बात हो रही है और ये कहां देखने को मिलेगी।
स्पाई थ्रिलर की रोमांचक कहानी
जिस वेब सीरीज के बारे में यहां जिक्र किया जा रहा है। वह एक स्पाई थ्रिलर है, जिसे 2019 में पहली बार रिलीज किया गया था। सीरीज की कहानी एक खुफिया एजेंसी के ऑफिसर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक बड़े मिशन की छानबीन में लगा रहता है। लेकिन उसके परिवार को इस बात की भनक नहीं है कि वह भारतीय खुफिया एजेंसी में काम करता है।
फोटो क्रेडिट- यूट्यूब
ये भी पढ़ें- 6 एपिसोड में दिखती है बिहार के बाहुबली की दबंगई, OTT सीरीज को IMDb ने दी है 7.8 की रेटिंग
इस दौरान उसको अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के साथ तालमेल बिठाने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन उसकी जिंदगी में ट्विस्ट तब आता है, जब उसके हाथ एक बड़ा आतंकवादी लगता है, जो बाद में कैद से फरार हो जाता है। अब तो आप समझ गए होगे कि यहां वेब सीरीज द फैमिली मैन सीजन 1 (The Family Man Season 1) की बात हो रही है।
फोटो क्रेडिट- प्राइम वीडियो
मनोज बाजपेयी और प्रिया मणि जैसे तमाम कलाकारों से सजी इस सीरीज को आप फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म अमजेन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देख सकते हैं। मालूम हो कि साल 2021 में द फैमिली मैन का सीजन 2 आया था। इस आधार पर अब तक इसके दोनों सीजन सफल साबित हुए हैं।
जल्द आएगा द फैमिली का तीसरा सीजन
दो सीजन की अपार सफलता के बाद इस स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज का तीसरा सीजन भी जल्द आएगा। बता दें कि द फैमिली सीजन 3 (The Family Man 3) की शूटिंग का काम आधे से ज्यादा पूरा हो गया है। माना जा रहा है कि क्रिएटर्स राज एंड डीके की जोड़ी अगले साल की शुरुआत में इसे ओटीटी पर स्ट्रीम कर सकती है। हालांकि, इसकी रिलीज डेट की आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।