Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT पर मोस्ट वॉच्ड बनी 2 घंटे 17 मिनट की ये मूवी, नंबर 1 पर कर रही ट्रेंड, रेटिंग जानकर हो जाएंगे दंग

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 07:38 PM (IST)

    कुछ समय पहले ही एक बॉलीवुड फिल्म रिलीज हुई जो अब ओटीटी पर मोस्ट वॉच्ड मूवी बन गई है। यह फिल्म ओटीटी पर नंबर 1 पर ट्रेंड भी कर रही थी। फिल्म की कहानी सस्पेंस से भरपूर है। फिल्म की कहानी रेटिंग और यह कहां स्ट्रीम हो रही है जानिए सारी डिटेल्स।

    Hero Image
    ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है ये बॉलीवुड मूवी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2025 की 7 महीने बीत चुके हैं और इन सात महीनों में सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक पर तमाम बड़ी मूवीज और वेब सीरीज रिलीज हुईं। कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापा और जो मूवीज थिएटर्स की बजाय सीधे ओटीटी पर आईं, उन्हें भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया। पिछले महीने ही एक फिल्म रिलीज हुई थी जो अब मोस्ट वॉच्ड मूवी बन गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड फिल्म ओटीटी की मोस्ट वॉच्ड मूवी बन गई है, साथ ही यह दो हफ्तों तक नंबर 1 पर ट्रेंड भी कर रही थी। यह हम नहीं बल्कि फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। यह फिल्म है थ्रिलर ड्रामा सरजमीन (Sarzameen)।

    ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है फिल्म

    करण जौहर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सरजमीन का पोस्टर शेयर किया है और पोस्टर पर लिखा है कि सरजमीन एक एक्शन पैक्ड हिट मूवी है। यह 2 हफ्तों के लिए नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही थी और मोस्ट वॉच्ड मूवी भी रही। करण ने कैप्शन में लिखा, "2 हफ्ता और टॉप पर... मनोरंजन के कुछ बड़े झटकों के साथ रोमांचकारी।"

    यह भी पढ़ें- Ibrahim Ali Khan ने फैन के साथ किया ऐसा बर्ताव, Sarzameen एक्टर की तारीफों के पुल बांधने लगे लोग; वीडियो वायरल

    View this post on Instagram

    A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

    किस ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही सरजमीन?

    करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म सरजमीन का निर्देशन कायोज ईरानी ने किया है। वह बोमन ईरानी के भाई हैं और सरजमीन बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म थी। देशभक्ति और पिता-बेटे की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमने वाली सरजमीन 25 जुलाई को थिएटर्स की बजाय सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई। 

    Photo Credit - YouTube

    सरजमीन का जब ट्रेलर आया था तब इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। मगर जब मूवी आई तो कहानी और डायरेक्शन को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। हालांकि, इब्राहिम अली खान की परफॉर्मेंस की तारीफ हुई। लोगों ने उनकी परफॉर्मेंस को नादानियां से बेहतर बताया। वहीं मंझे हुए कलाकार पृथ्वीराज सुकुमारन और काजोल की परफॉर्मेंस भी लाजवाब थी। फिल्म को IMDb की तरफ से सिर्फ 3.9 रेटिंग मिली। यह जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है।

    यह भी पढ़ें- क्यों 'सरजमीन' से डेब्यू करना इब्राहिम के लिए होता बेहतर, 'नादानियां' स्टार पर पृथ्वीराज सुकुमारन ने कही ये बात