OTT पर मोस्ट वॉच्ड बनी 2 घंटे 17 मिनट की ये मूवी, नंबर 1 पर कर रही ट्रेंड, रेटिंग जानकर हो जाएंगे दंग
कुछ समय पहले ही एक बॉलीवुड फिल्म रिलीज हुई जो अब ओटीटी पर मोस्ट वॉच्ड मूवी बन गई है। यह फिल्म ओटीटी पर नंबर 1 पर ट्रेंड भी कर रही थी। फिल्म की कहानी सस्पेंस से भरपूर है। फिल्म की कहानी रेटिंग और यह कहां स्ट्रीम हो रही है जानिए सारी डिटेल्स।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2025 की 7 महीने बीत चुके हैं और इन सात महीनों में सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक पर तमाम बड़ी मूवीज और वेब सीरीज रिलीज हुईं। कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापा और जो मूवीज थिएटर्स की बजाय सीधे ओटीटी पर आईं, उन्हें भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया। पिछले महीने ही एक फिल्म रिलीज हुई थी जो अब मोस्ट वॉच्ड मूवी बन गई है।
बॉलीवुड फिल्म ओटीटी की मोस्ट वॉच्ड मूवी बन गई है, साथ ही यह दो हफ्तों तक नंबर 1 पर ट्रेंड भी कर रही थी। यह हम नहीं बल्कि फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। यह फिल्म है थ्रिलर ड्रामा सरजमीन (Sarzameen)।
ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है फिल्म
करण जौहर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सरजमीन का पोस्टर शेयर किया है और पोस्टर पर लिखा है कि सरजमीन एक एक्शन पैक्ड हिट मूवी है। यह 2 हफ्तों के लिए नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही थी और मोस्ट वॉच्ड मूवी भी रही। करण ने कैप्शन में लिखा, "2 हफ्ता और टॉप पर... मनोरंजन के कुछ बड़े झटकों के साथ रोमांचकारी।"
यह भी पढ़ें- Ibrahim Ali Khan ने फैन के साथ किया ऐसा बर्ताव, Sarzameen एक्टर की तारीफों के पुल बांधने लगे लोग; वीडियो वायरल
किस ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही सरजमीन?
करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म सरजमीन का निर्देशन कायोज ईरानी ने किया है। वह बोमन ईरानी के भाई हैं और सरजमीन बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म थी। देशभक्ति और पिता-बेटे की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमने वाली सरजमीन 25 जुलाई को थिएटर्स की बजाय सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई।
Photo Credit - YouTube
सरजमीन का जब ट्रेलर आया था तब इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। मगर जब मूवी आई तो कहानी और डायरेक्शन को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। हालांकि, इब्राहिम अली खान की परफॉर्मेंस की तारीफ हुई। लोगों ने उनकी परफॉर्मेंस को नादानियां से बेहतर बताया। वहीं मंझे हुए कलाकार पृथ्वीराज सुकुमारन और काजोल की परफॉर्मेंस भी लाजवाब थी। फिल्म को IMDb की तरफ से सिर्फ 3.9 रेटिंग मिली। यह जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।