2 घंटे की साउथ की इस सुपरनेचुलर थ्रिलर ने OTT पर किया कब्जा, मोस्ट वॉच टाइमिंग से कर दिया खेला
OTT Supernatural Horror Thriller पिछले कुछ सालों में सुपरनैचुरल हॉरर फिल्मों का क्रेज बढ़ गया है। सिर्फ पर्दे पर ही नहीं बल्कि ओटीटी पर भी मेकर्स ऐसा कंटेंट लेकर आ रहे हैं जिसे देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं। ऐसी ही एक डर पैदा करने वाली फिल्म इस वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आज अपना मनपसंद कंटेंट देखने के लिए न तो ऑडियंस को वीकली इंतजार करना पड़ता है और न ही उन्हें थिएटर में 500-700 रुपए खर्च करने पड़ते हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के न चलने की एक बड़ी वजह ओटीटी प्लेटफॉर्म की डिमांड बढ़ना है। थिएटर में जहां दर्शकों को लगातार एक ही जॉर्नर की फिल्में मिल रही हैं, वहीं ओटीटी पर वह जिस शैली की फिल्में देखना चाहे उसपर आसानी से देख पाता।
इस वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्राइम थ्रिलर के अलावा किसी जॉर्नर की फिल्में सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं, तो वह है सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर। हम आपको ऐसी ही सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर के बारे में बताने जा रहे हैं जो OTT पर ट्रेंडिंग लिस्ट में इस वक्त सबसे ऊपर है। इसी के साथ वह इस हफ्ते की मोस्ट वॉच फिल्म है।
क्रूर प्रेत की दिमाग हिला देने वाली कहानी
2 घंटे 27 मिनट की इस फिल्म की कहानी एक गांव की है, जिसमें एक व्यक्ति नई नवेली दुल्हन को अगले दिन गायब करके वह उनके साथ उनकी सुहागरात का किस्सा सुनते हुए दुष्कर्म करता है। जब उसकी पत्नी को उसकी काली करतूतों का पता चलता है, तो वह उसका सिर काटकर धड़ से अलग कर देती है और पुलिस अधिकारी के सामने स्टेशन में रख देती है।
यह भी पढ़ें: 10 एपिसोड वाली सीरीज ने लॉकडाउन में OTT पर किया था राज, IMDB पर 7.8 रेटिंग के साथ निकली थी टॉपर
Photo Credit- Youtube
पत्नी को जेल हो जाती है और आदमी को लड़कियों के साथ दुष्कर्म करके उन्हें मारने के जुर्म में उस गांव के लोग उसके मरने के बाद उसे सीधी समाधि देते हैं और अंतिम संस्कार नहीं करते। जिसके बाद वह प्रेत बन जाता है उसको मारने के लिए भोले की सबसे बड़ी भक्त 'भवानी' को बुलाना पड़ता है, उसके बाद जो तांडव होता है, उस कहानी को जानने के लिए आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 'ओडेला-2' देख सकते हैं, जो हिंदी भाषा में मौजूद है।
Photo Credit- Imdb
फिल्म की स्टारकास्ट है दमदार
सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर इस वक्त न सिर्फ अमेजन प्राइम वीडियो पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म है, बल्कि ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नंबर 2 पर ट्रेंड कर रही है। इस मूवी में तमन्ना भाटिया जहां भगवान शिव की सबसे बड़ी भक्त 'भैरवी' बनी हैं, तो वहीं वसिष्ठ एन सिम्हा ने दुष्ट प्रेत 'तिरुपति का किरदार अदा किया है। मूवी को IMDB पर 10 में से 5.9 की रेटिंग मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।