OTT पर Must Watch निकली 2 घंटे 48 मिनट की साउथ फिल्म, IMDb से मिली है 7.1 की रेटिंग
OTT Must Watch Movie ओटीटी प्लेटफॉर्म वेब सीरीज और फिल्में देखना ऑडियंस को काफी पसंद आता है। इस आधार पर आज हम आपको साउथ सिनेमा की उस मूवी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी 2 घंटे 48 मिनट की कहानी अनोखे लेवल का सस्पेंस देखने को मिलता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म साउथ सिनेमा के कंटेंट की भरमार रहती है। फिल्में हो या फिर वेब सीरीज दर्शकों को साउथ थ्रिलर को ऑनलाइन देखना काफी रास आता है। आज हम आपको 2 घंटे 48 मिनट की उस मूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कहानी में कॉमेडी और एक्शन भरपूर मात्रा में मौजूद है। लेकिन इसका जैसा सस्पेंस बहुत कम मूवीज में मौजूद रहता है।
खास बात ये है कि ओटीटी पर इसे मस्ट वॉच मूवी माना जाता है और इंटरनेट मूवी डेटाबेस यानी आईएमडीबी की तरफ से 7.1/10 की पॉजिटिव रेटिंग भी मिली है। आइए जानते हैं कि यहां किस फिल्म की चर्चा हो रही है।
ओटीटी की मस्ट वॉच साउथ थ्रिलर
जिस साउथ थ्रिलर के बारे में यहां जिक्र किया जा रहा है, उसे 2 साल पहले 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। घरेलू बॉक्स ऑफिस से लेकर पूरी दुनिया में इसकी कमाई का डंका खूब बजा था। मूवी की कहानी और कास्ट का शानदार काम इसकी कामयाबी का मुख्य कारण बना। गौर किया ओटीटी की मस्ट वॉच फिल्म की स्टोरी की तरफ तो इसमें एक रिटायर्ड जेलर और उसके पुलिस इंस्पेक्टर बेटे की कहानी को दिखाया गया है।
फोटो क्रेडिट- यूट्यूब
जो ट्रांसफर के बाद एक नए शहर में रहने पहुंचता है। उस इलाके में एक गैंगस्टर का भौकाल टाइट रहता है, जो देवी देवताओं की मूर्तियों की कालाबजारी करता है। इस विलेन के बारे में उस नए पुलिस वाले को पता लगता है और वह जांच शुरू करता है। लेकिन इसी बीच वह पुलिस ऑफिसर बेटा लापता हो जाता है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
बेटे की तलाश में वह रिटायर्ड जेलर निकल पड़ता है। लेकिन क्या वह इसमें सफल होता है या नहीं उसके लिए आपको साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की तमिल फिल्म जेलर (Jailer) को देखना पड़ेगा। जो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर मौजूद है। सिनेमाघरों में जेलर ने महीनों तक सिनेप्रेमियों को एंटरटेन किया था और इसकी वर्ल्डवाइड कमाई 600 करोड़ से ज्यादा रही थी।
जेलर का आएगा पार्ट 2
मौजूदा समय में लेटेस्ट रिलीज कूली को लेकर रजनीकांत का नाम चर्चा में बना हुआ है। उनकी आने वाली फिल्म में जेलर का सीक्वल भी शामिल है, जिसका एलान मेकर्स की तरफ से पहले ही किया जा चुका है। माना जा रहा है कि अगले साल जेलर 2 (Jailer 2) को थिएटर्स में रिलीज किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।