2007 की इस हॉरर फिल्म को OTT पर अकेले देखने की भूल ना करें, डर के मारे नहीं उठा पाएंगे कदम!
हॉरर फिल्म प्रेमियों के लिए साल 2007 में रिलीज हुई एक फिल्म बेहतरीन विकल्प है। यह फिल्म 30 दिनों तक अंधेरे में डूबे एक कस्बे की कहानी है जहां खूंखार पिशाचों का झुंड हमला करता है। फिल्म में कस्बे के लोग अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष करते हैं। डरावने विजुअल इफेक्ट्स और बैकग्राउंड म्यूजिक डर को और भी बढ़ा देते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉरर फिल्में देखने के शौकीन ओटीटी पर अक्सर कुछ बेहतरीन देखने की तलाश में रहते हैं। जब किसी डरावनी कहानी वाली सीरीज या मूवी को देखते हैं, तो उसका खौफ भी दिल के अंदर तक बैठ जाता है। कुछ चुनिंदा फिल्में ऐसी होती हैं, जिन्हें देखने के बाद रात के समय अकेले रहने में डर महसूस होता है। आज एक ऐसी फिल्म की बात कर रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपका घर से बाहर कदम रखना शाम के समय मुश्किल हो जाएगा।
हॉरर मूवी लवर्स को साल 2007 में रिलीज हुई एक फिल्म को भूलकर भी मिस नहीं करना चाहिए। इसमें डरावने पन की तमाम हदों को पार कर दिया गया है। इस फिल्म की कहानी डार्क और सस्पेंस से भरी हुई है, जिस आपको अकेले देखने की भूल गलती से भी नहीं करनी चाहिए। वरना डर के मारे आपको अपनी आंखें बंद करनी पड़ सकती हैं।
क्या है इस हॉरर फिल्म का नाम?
यहां हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं, उसका नाम 30 डेज ऑफ डार्क नाइट है। फिल्म के नाम से ही अंदाजा लग जाता है कि इसकी स्टोरी रात के अंधेरे पर आधारित है। जहां सूरज का 30 दिनों तक कोई पता नहीं होता है।
Photo Credit- IMDb
इस अंधेरे का फायदा उठाकर खूंखार पिशाचों का झुंड शहर पर धावा बोल देता है। फिल्म में दिखाया गया है कि कस्बे के लोग किस तरह से 30 दिनों तक अंधेरे और खतरनाक पिशाचों का सामना करते हैं और उनका एक ही इरादा होता है खुद की जान की रक्षा करना।
'30 डेज ऑफ डार्क नाइट' की खासियत क्या है?
- इस मूवी की कहानी में बोरियत महसूस नहीं होगी और लगातार सस्पेंस बना रहता है।
- हॉरर फिल्म होने के नाते इसका विजुअल इफेक्ट्स और बैकग्राउंड म्यूजिक डर को दोगुना करने का काम करता है।
- स्टार कास्ट की दमदार एक्टिंग ने फिल्म को और ज्यादा स्पेशल बनाने का काम किया है।
Photo Credit- IMDb
क्यों अकेले ना देखें फिल्म?
अगर आपको हॉरर फिल्म पसंद है, लेकिन अचानक से आने वाले डरावने सीन से डर लगता है, तो इसे अकेले देखने की भूल ना करें। इस मूवी को देखने वाले दर्शकों का कहना है कि कुछ सीन इतने ज्यादा डरावने हैं कि उन्हें देखने के बाद दिल की धड़कन काफी ज्यादा तेज हो जाती है। इस मूवी का लुत्फ आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उठा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।