Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां कदम-कदम पर खौफ! OTT पर आई रूह कंपा देने वाली हॉरर मूवी, दिल संभालकर देखें Must Watch थ्रिलर

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 09:26 AM (IST)

    ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हाल ही में एक नई मूवी रिलीज हुई है जो सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है। अगर आप साइकोलॉजिकल हॉरर थ्रिलर के शौकीन हैं तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। यह फिल्म इसी साल अप्रैल में सिनेमाघरों में भी आई थी। चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    ओटीटी पर रिलीज हुई आइसोलेटेड मूवी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं और अपना वीकेंड थ्रिल में बिताना चाहते हैं तो तैयार हो जाइए। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक ऐसी फिल्म ने दस्तक दी है, जो कदम-कदम पर आपको खौफ का एहसास कराती है। यह फिल्म सिर्फ डराने वाली नहीं, बल्कि दिमाग के साथ भी खेलती है, जिससे हर सीन में सस्पेंस और डर बढ़ता जाता है लेकिन देखने से पहले अपने दिल को मजबूत कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म की कहानी एक लड़की और एक बीमार आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है जिनकी जिंदगी अचानक एक बुरे सपने जैसी हो जाती है। जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वो है फिलीपीन की साइकोलॉजिकल हॉरर थ्रिलर आइसोलेटेड (Isolated) जिसका निर्देशन बेनेडिक्ट मिक ने किया है। उन्होंने ही फिल्म की कहानी भी लिखी है।

    थिएटर्स में रिलीज हुई थी फिल्म

    इसमें जोएल टोरे और यासी प्रेसमैन (Yassi Pressman) मुख्य भूमिका में हैं। यह यासी प्रेसमैन की पहली हॉरर फिल्म है। फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने से पहले सिनेमाघरों में आई थी। यह इसी साल 30 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब तीन महीने बाद इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतारा गया है।

    यह भी पढ़ें- 'एक बार देखो बार-बार देखो', OTT पर मौजूद 8.4 IMDb रेटिंग वाली इस फिल्म से नहीं भरेगा आपका मन

    Isolated movie

    Photo Credit - IMDb

    रूह कंपाने वाली फिल्म की कहानी

    फिल्म की कहानी रोज़ नाम की एक नर्स के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे काम के चलते दूरदराज के घर में एक अजीब और डिमेंशिया से पीड़ित बुजुर्ग व्यक्ति की देखभाल करनी पड़ती है। जल्द ही उसे किसी के उसे देखते रहने के भयानक दृश्य दिखाई देने लगते हैं। उसके बाद सस्पेंस, थ्रिल और खौफ का सिलसिला शुरू होता है।

    Isolated

    Photo Credit - IMDb

    कब और कहां देखें आइसोलेटेड मूवी?

    इस फिल्म को IMDb की तरफ से 4.9 रेटिंग मिली है। अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो अपनी वॉच लिस्ट में जरूर शामिल करें। यकीनन यह आपको बोर नहीं होने देगी। आइसोलेटेड मूवी हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो गई है। 

    यह भी पढ़ें- OTT पर आ गई मोस्ट रेटेड क्राइम थ्रिलर मूवी, मिस्ट्री से भरा है 2 घंटे 12 मिनट का एक-एक सीन