Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming OTT Release: ओटीटी पर मिलेगा मनोरंजन का महाडोज, इस वीक रिलीज होंगी ये लेटेस्ट सीरीज-मूवीज

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 01:51 PM (IST)

    New OTT Release हर हफ्ते की तरह इस बार भी ओटीटी आपका मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस वीक अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक लेटेस्ट थ्रिलर आने वाले हैं। इस बीच हम आपको उन अपकमिंग फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें 24 से लेकर 30 मार्च तक ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा।

    Hero Image
    ओटीटी अपकमिंग रिलीज लिस्ट (फोटो क्रेडिट- जागरण)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। OTT Release This Week: सिनेमाघरों के साथ-साथ अब ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज देखने का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है। फैंस को थिएटर्स के अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आने वाले लेटेस्ट शोज और मूवीज की रिलीज का बेसब्री से इंतजार रहता है। हर हफ्ते हम आपको अपकमिंग ओटीटी रिलीज के बारे में जानकारी देते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस आधार पर एक बार फिर से 24 से लेकर 30 मार्च तक ओटीटी पर रिलीज होने वालीं लेटेस्ट फिल्में और सीरीज की लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं। आइए जानते हैं कि इसमें कौन-कौन से थ्रिलर शामिल हैं। 

    मुफासा- द लॉयन किंग (Mufasa: The Lion King)

    बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली एनिमेटेड हॉलीवुड फिल्म मुफासा- द लॉयन किंग की ओटीटी रिलीज का एलान हाल ही में किया गया है। जिसके आधार पर 26 मार्च को इस मूवी को फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉस्टार (Jio Hotstar) पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस मूवी में शाह रुख खान ने मुफासा के किरदार को अपनी दमदार आवाज दी है। 

    ये भी पढ़ें- Kota Factory Season 4: नई चुनौतियों के साथ लौट रहे हैं 'जीतू भैया', कब रिलीज होगा कोटा फैक्टरी का चौथा सीजन?

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    मिस्टर हाउसकीपिंग (Mr. Housekeeping) 

    तमिल सिनेमा की शानदार पेशकश फिल्म मिस्टर हाउसकीपिंग को इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। 25 मार्च को ये रोमांटिक ड्रामा मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म टेनकोट्टा पर ऑनलाइन स्ट्रीममिंग के लिए पूरी तरह से तैयार है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    डेलुलु एक्सप्रेस (Delulu Express)

    मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान को भला कौन नहीं जानता। अपनी कॉमिक टाइमिंग से फैंस को एंटरटेन करने के लिए जाकिर नया शो डेलुलु एक्सप्रेस लेकर आ रहे हैं, जिसे 27 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    विदुथलाई पार्ट 2 (Viduthalai 2 Hindi)

    साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय सेतुपति की फिल्म विदुथलाई पार्ट 2 ने बॉक्स ऑफिस पर खूब सफलता हासिल की। साउथ भाषा में इस मूवी को ओटीटी पर पहले ही रिलीज किया गया जा चुका है, लेकिन अब हिंदी भाषा में विदुथलाई का सीक्वल 28 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर रिलीज होगा। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    ओम काली जय काली (Om Kali Jai Kali) 

    माइथोलॉजिकल शो और फिल्में देखने का क्रेज फैंस में काफी रहता है। इस कड़ी में नया नाम तमिल वेब सीरीज ओम काली जय काली का शामिल हो रहा है। इस सीरीज को 28 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर रिलीज की जाएगी। ये सीरीज 1995 के सेट पर आधारित है और इसकी रोमांचक कहानी आपको हद तक प्रभावित करेगी। 

    ये भी पढ़ें- OTT पर आते ही इस सीरीज ने मचा दी तबाही, IMDb से मिले हैं 9.2 रेटिंग, Must Watch है ये रोमांटिक ड्रामा