Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khauf से ज्यादा डरावने हैं Prime Video के ये 5 हॉरर थ्रिलर, देखकर रात को अकेला सोना हो जाएगा मुश्किल

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 06:46 PM (IST)

    Prime Video Horror Thriller फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर हाल ही में वेब सीरीज खौफ (Khauf) को रिलीज किया गया है जो हॉरर थ्रिलर के तौर पर चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बीच हम आपको इसी प्लेटफॉर्म की टॉप 5 बेहद डरावनी फिल्में और सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अकेले नहीं देख सकते हैं।

    Hero Image
    प्राइम वीडियो के बेस्ट हॉरर थ्रिलर (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉरर थ्रिलर मनोरंजन जगत का वो अहम हिस्सा हैं, जिस पर लंबे समय से फिल्में और वेब सीरीज बनती आ रही हैं। इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए 18 अप्रैल को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर वेब सीरीज खौफ को रिलीज किया गया है, जिसकी चर्चा फिलहाल हर तरफ हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन सिर्फ खौफ (Khauf) ही नहीं बल्कि प्राइम वीडियो पर 5 बेहद डरावनी फिल्में और वेब सीरीज मौजूद हैं, जिनको रात में अकेला देखना आपके लिए बड़ी चुनौती हो सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि प्राइम वीडियो के टॉप-5 हॉरर थ्रिलर (OTT Top Horror Thriller) कौन हैं।

    कोल्ड केस (Cold Case)

    साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म कोल्ड केस का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर आता है। इस फिल्म में एक अलग लेवल का हॉरर दिखाया गया है, जो मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर से जुड़ा रहता है। मूवी में दो कहानियां एक साथ चलती हैं, जिसका एक भूतिया फ्रिज के साथ कनेक्शन होता है और अंत में वही फ्रिज फाइनल फैसला करता है।  

    ये भी पढे़ें- हनुमान चालीसा साथ में रखकर OTT पर देखें ये हॉरर थ्रिलर सीरीज, 7 एपिसोड में दिखता है दहशत का खौफनाक मंजर

    छोरी (Chhorii)

    एक्ट्रेस नुसरत भरूचा स्टारर वेब सीरीज छोरी का दूसरा सीजन हाल ही में प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है। लेकिन छोरी 1 से ही ये साबित हो गया था कि ये सीरीज बेहद खौफनाक मंजर दर्शाती है। बेहतरीन हॉरर थ्रिलर के मामले में छोरी का नाम जरूर लिया जाता है। 

    13बी (13B)

    अभिनेता आर माधवन की हॉरर फिल्म 13बी आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी। फिल्म की कहानी एक मनोहर नाम के शख्स की है जो अपने परिवार के साथ एक बिल्डिंग में 13वें फ्लोर पर रहने आता है। लेकिन उसके फ्लैट में एक भूत की आत्मा निवास करती है, जो उसे और उसके परिवार को परेशान करती है। वह इसका कैसे सामना करता है और छुटकारा पाता है, उसके लिए आप 13बी को देख सकते हैं।

    फोटो क्रेडिट- imdb

    पिज्जा (Pizza)

    साउथ एक्टर विजय सेतुपति की हॉरर थ्रिलर पिज्जा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। 2 घंटे की इस साउथ मूवी एक से बढ़कर एक खौफनाक सीन्स मौजूद हैं, जिनको देखकर आपकी चीख भी निकल सकती है। आईएमडीबी की तरफ से इसे 7.9 की पॉजिटिव रेटिंग भी मिली है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    भूत (Bhoot)

    धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भूतिया फिल्म भूत प्राइम वीडियो पर मौजूद है। जोकि एक सच्ची घटना से प्रेरित बताई जाती है। इस फिल्म की कहानी भी आपको हैरान कर देगी। फिल्म में सुपरस्टार विक्की कौशल ने अहम किरदार निभाया है। 

    ये भी पढ़ें- Khauf Review: हॉस्टल की दीवारों के पीछे का ‘खौफ’ दहला देगा दिल! चुम दरांग की सीरीज देखने से पहले पढ़ें रिव्यू