दिमाग की हार्ड डिस्क हैंग कर देगी 2 घंटे 55 मिनट की सस्पेंस थ्रिलर, OTT पर यहां देखें साउथ की टॉप रेटेड मूवी
OTT Top Rated Suspense Thriller ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ज्यादातर फैंस सस्पेंस से भरपूर फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। इस आधार पर आज हम आपके लिए एक ऐसी साउथ फिल्म की जानकारी लेकर आए हैं जो आपके दिमाग की हार्ड डिस्क को हिला कर रख देगी। आइए जानते हैं कि ये टॉप रेटेड सस्पेंस थ्रिलर कौन सा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी पर सबसे ज्यादा डिमांड सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों की रहती है। फैंस इस जॉनर की मूवीज और वेब सीरीज को देखना काफी पसंद करते हैं। इसी तर्ज पर आज हम आपके लिए साउथ सिनेमा की सबसे बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आईएमडीबी की तरफ से 8.2 की शानदार रेटिंग मिली है।
2 घंटे 55 मिनट की इस मूवी की कहानी आपके दिमाग के हार्ड डिस्क को हैंग कर देगी। आइए जानते हैं कि इस लेख में कौन सी फिल्म की बात हो रही है और आप इसे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में देख सकते हैं।
साउथ की कमाल की सस्पेंस थ्रिलर है ये फिल्म
जिस साउथ की सस्पेंस भरपूर फिल्म के बारे में यहां जिक्र हो रहा है, उसकी कहानी काफी रोचक है। मूवी की स्टोरी चार लोगों के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। लेकिन इन सबका कनेक्शन एक ही मकदस से जुड़ा होता है, जिसका रहस्य फिल्म के अंत में पता लगता है। अब वो क्या चीज होती है, जो इन चार कहानियों को आपस में इंटरकनेक्ट करती हैं, तो उसके बारे में जानने के लिए आपको तमिल सिनेमा की शानदार पेशकश सुपर डीलक्स (Super Deluxe) को देखना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- सच्ची घटना पर बेस्ड है 4 एपिसोड वाली OTT की ये मस्ट वॉच सीरीज, IMDb से मिली 8.5 का बंपर रेटिंग
फोटो क्रेडिट- यूट्यूब
साल 2019 में रिलीज होने वाली इस मूवी को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। अगर आप सच में सस्पेंस थ्रिलर देखने का शौक रखते हैं तो ओटीटी पर आपके लिए ये एक मस्ट वॉच फिल्म साबित होगी।
सुपर डीलक्स में आपको साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार विजय सेतुपति, राम्या कृष्णन, समांथा रुथ प्रभू और फहाद फासिल जैसे सितारे अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। खासतौर पर ट्रासजेंडर के रोल में विजय ने अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी है।
ओटीटी पर कहां मौजूद है सुपर डीलक्स
टॉप रेटेड सस्पेंस थ्रिलर के मामले में भी सुपर डीलक्स का नाम शामिल होता है। अगर आपके अंदर इस मूवी को देखने की रुचि जाग रही है तो इसके लिए आपको अहा (Aha OTT) ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। वहां आप घर बैठे आसानी से हिंदी भाषा में भी इस फिल्म को देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।