8.5 रेटिंग के साथ IMDb पर टॉप रही OTT की ये वेब सीरीज, 8 एपिसोड में कूट-कूटकर भरा है थ्रिल
TOP Rated Web Series अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किसी बढ़िया वेब सीरीज को देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपके लिए एक ऐसी वेब सीरीज लेकर आए हैं जो आपको जरूर देखनी चाहिए। इस वेब सीरीज के एक-एक एपिसोड में फुल थ्रिल है और सामाजिक कुरीतियों को आईना भी दिखाती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आज जब मनोरंजन की बात आती है तो वेब सीरीज का बोलबाला है। OTT प्लेटफॉर्म्स ने दर्शकों को एक से बढ़कर एक कहानियां और बेहतरीन थ्रिलर का स्वाद चखाया है। इसी कड़ी में एक ऐसी वेब सीरीज ने धूम मचाई है जिसने IMDb पर 8.5 की शानदार रेटिंग हासिल करके अपनी धाक जमाई। इस सीरीज में केवल 8 एपिसोड हैं, लेकिन हर एपिसोड में इतना थ्रिल भरा है कि आप अपनी सीट से हिल नहीं पाएंगे।
यह वेब सीरीज एक ऐसे टॉपिक पर बेस्ड है जो सामाज को आईना दिखाती है। 8 एपिसोड की यह सीरीज आपको भावनाओं के कई उतार-चढ़ावों से गुजारेगी। इसमें डर, सस्पेंस और इमोशंस का जबरदस्त संगम है। सीरीज की कहानी जितनी अच्छी है, कलाकारों ने उससे भी अच्छा परफॉर्म किया है। यह सीरीज आपकी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल होनी चाहिए।
500 साल पुरानी प्रथा पर आधारित वेब सीरीज
हम जिस वेब सीरीज की बात कर रहे हैं, वो है अयाली (Ayali)। 2023 में रिलीज हुई तमिल फैमिली थ्रिलर 10वीं में पढ़ रही बच्ची सेल्वी की कहानी है जो डॉक्टर बनना चाहती है। मगर उसके गांव की प्रथा उसके सपनों के सामने दीवार बनकर खड़ी है।
Photo Credit - IMDb
उसके गांव में 500 साल से एक प्रथा चलती आ रही है जहां लड़कियों के पीरियड आते ही उनकी शादी करवा दी जाती है। ऐसे में वह घरवालों से इस बारे में छुपाती है ताकि उसकी पढ़ाई पूरी हो सके। मगर एक रोज उसकी मां को यह पता चल जाता है और फिर उसकी जिंदगी अचानक से पलट जाती है।
यह भी पढ़ें- Must Watch है OTT का ये बेस्ट लीगल ड्रामा, 16 एपिसोड्स वाली सीरीज को मिली है 7.8 IMDb रेटिंग
Photo Credit - IMDb
किस ओटीटी पर देखें अयाली?
अबी नक्षत्र, अनुमोल, माधवन, लिंगा और सिंगमपुली जैसे सितारों से सजी वेब सीरीज में 8 एपिसोड्स हैं। इस सीरीज को आईएमडीबी की तरफ से 8.5 रेटिंग मिली है। यह ओटीटी की टॉप रेटेड सीरीज में शुमार है। इस सीरीज का निर्देशन मुथुकुमार ने किया था। अगर आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते हैं तो यह जी5 (Zee5) पर मौजूद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।