Two Much OTT: ट्विंकल खन्ना और Kajol की जोड़ी का ओटीटी पर होगा राज, नए टॉक शो का हुआ एलान
Two Much On OTT 90 के दशक की दो टॉप की अदाकाराओं में काजोल और ट्विंकल खन्ना का नाम शामिल होता है। अब इन दोनों की जोड़ी आपको नए टॉक शो टू मच में दिखाई देने वाली है जिसकी अनाउंसमेंट कर दी गई है। आइए इसके बारे में थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी के दौर पर मनोरंजन का माध्यम काफी हद तक बदल गया है। फिल्मों के अलावा सिनेप्रेमियों को वेब सीरीज और रोमांचक शोज देखने को मिलते हैं। अब इस कड़ी में एक और नए टॉक शो का नाम शामिल हो रहा है, जिसका नाम टू मच (Two Much) है। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियां काजोल (Kajol) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) इसे होस्ट करती हुई नजर आएंगे।
टू मच की अनाउंसमेंट के साथ ही इसका फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आया है। आइए इस लेख में काजोल और ट्विंकल के इस अपकमिंग ओटीटी (OTT) शो के बारे में डिटेल्स में जानते हैं।
ओटीटी के नए शो का एलान
बॉलीवुड निर्माता करण जौहर का कॉफी विद करण ओटीटी की दुनिया का सबसे शानदार टॉक रहा है। अब इस क्रम को करण की दोस्त काजोल और ट्विंकल खन्ना आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं। 22 जुलाई को टू मच की ऑफिशियल अनाउंसमेंट ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की तरफ से कर दी गई है। शो का पहला पोस्टर भी सामने आया है।
यह भी पढ़ें- Exclusive: काजोल की Maa में 11 साल की बेटी की मदर का रोल करने से झिझक रही थीं Surjyasikha Das, ऐसे मिली थी फिल्म
जिसमें काजोल और ट्विंकल शॉकिंग मुद्रा में पर्दे के पीछे खड़ी दिखाई दे रही हैं। प्राइम वीडियो ने इसको लेकर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर की है। जिसके कैप्शन में लिखा है- इनको चाय मिल गई और अब इसे भूलकर भी मिस नहीं किया जा सकता है। ये ओटीटी शो काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि काजोल और ट्विंकल खन्ना दो ऐसी महिलाएं हैं, जो असल जिंदगी में अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं।
ऐसे में आपको टू मच में फुल ऑन फन देखने को मिल सकता है। बताया ये भी जा रहा है कि इस ओटीटी टॉक शो में फिल्मी सितारे बतौर गेस्ट एंट्री लेते हुए नजर आएंगे, जिनसे 90 के दशक की ये फेमस एक्ट्रेसेज सवाल और जवाब का सेशन करती हुईं दिखाई देंगी। अक्षय कुमार ने इसका पोस्टर शेयर करते हुए बताया है कि - आप दोनों एक पोस्टर में देखकर थोड़ा सो डर लग रहा है। असल में शो में होने वाले फन को लेकर मैं कल्पना नहीं कर सकता।
कब होगा रिलीज
अमेजन प्राइम वीडियो की तरफ से काजोल और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो टू मच की रिलीज डेट का अभी एलान नहीं किया गया है। हालांकि, पोस्टर को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।