8 एपिसोड वाली नई सीरीज ने OTT पर आते ही किया कब्जा, ट्रेंडिंग में नंबर-1 बनी क्राइम थ्रिलर
OTT प्लेटफॉर्म पर हाल ही में एक 8 एपिसोड वाली क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज को रिलीज किया गया है जिसने अपनी शानदार कहानी से हर किसी को प्रभावित कर दिया है। आइए जानते हैं कि यहां किस सीरीज के बारे में जिक्र किया जा रहा है और ये किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी मनोरंजन का वह माध्यम है, जिस पर फिल्में और वेब सीरीज देखना सिनेप्रेमियों को काफी पसंद आता है। हर सप्ताह ओटीटी पर एक से एक बेहतरीन थ्रिलर को रिलीज किया जाता है। इस वीकेंड पर पर भी हिंदी सिनेमा की तरफ से एक धांसू सीरीज को ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया है, जिसके 8 एपिसोड रोमांच से भरपूर हैं।
ओटीटी पर आते ही ये वेब सीरीज ट्रेंडिंग में नंबर-1 बन गई है और हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि यहां किस सीरीज के बारे में जिक्र किया जा रहा है।
ओटीटी पर इस सीरीज का दबदबा
जिस वेब सीरीज के बारे में जिक्र किया जा रहा है, इसे शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। इस सीरीज में काला जादू और यंत्र की एक रहस्यमी कहानी को दिखाया गया है। इंसानों की अजीबो-गरीब तरीकों से हत्याएं और उनके शव से एक शरीर का एक न एक अंग का कटा रहना सबके लिए चिंता सबब बनता है।
फोटो क्रेडिट- यूट्यूब
यह भी पढ़ें- धर्म, राजनीति और पाखंड के जाल में उलझी ये सीरीज, बोल्ड सीन देखकर चौंक गए दर्शक!
इन मामलों की छानबीन करने के लिए एक महिला सीआईडी ऑफिसर को सूबे में बुलाया जाता है और फिर सीरीज का असली खेल शुरू होता है। अंधविश्वास और सिस्टम के बीच मर्डर मिस्ट्री के ताने-बाने पर बनी ये सीरीज सस्पेंस से भी भरपूर मानी जाती है, जो इसे खास बनाती है। आपको बता दें कि यहां वेब सीरीज मंडला मर्डर्स (Mandala Murders) के बारे में जिक्र किया जा रहा है।
बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर की इस क्राइम थ्रिलर सीरीज की मौजूदा समय में खूब चर्चा हो रही है। काल्पनिक कहानी पर बेस्ड इस सीरीज को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर हाल ही में ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया है। इसके 8 एपिसोड अपने आप में बेहद खास हैं, जो आपको मनोरंजन का एक अलग ही एहसास देंगे।
नेटफ्लिक्स पर ट्रेंडिंग में नंबर-1
अपने शानदार कंटेंट और स्टार कास्ट की कमाल की एक्टिंग के दम पर मंडला मर्डर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ट्रेंडिंग में नंबर-1 पर बनी हुई है। इस सीरीज को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला रहा है, जो इसकी सफलता की वजह बन रहा है। अगर आपने अभी तक इसे नहीं देखा है तो आप नेटफ्लिक्स पर इसका आनंद ले सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।