Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Week Releases: इस हफ्ते OTT पर मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट का डोज, ये फिल्में और सीरीज होंगी रिलीज

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 04:07 PM (IST)

    Upcoming OTT Releases This Week इस हफ्ते ओटीटी पर कई फिल्में सीरीज और शो स्ट्रीम होने वाले हैं। 18 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक दर्शकों के लिए ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का फुल डोज तैयार है। पढ़ें कब और किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी ये अपकमिंग फिल्में सीरीज और नए शो।

    Hero Image
    पूरे हफ्ते OTT मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अगले सात दिनों में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स आपके लिए एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज लेकर आ रहे हैं। जिसमें फिल्में, सीरीज और शोज शामिल हैं। पीसमेकर सीजन 2 में जॉन सीना को बदजुबान एंटीहीरो के रूप में लौटते हुए देखा जा सकता है, वहीं कन्नड़ थ्रिलर शोधा में एक महिला एक वकील की लापता पत्नी होने का दावा करती है। मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग फेमस स्पाई यूनिवर्स के आखिरी चैप्टर में टॉम क्रूज हाई ऑक्टेन शोडाउन लेकर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिशन इंपॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग

    रिलीज डेट- 18 अगस्त

    प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    मिशन: इम्पॉसिबल फ्रैंचाइजी की धमाकेदार आखिरी फिल्म में, एथन हंट (टॉम क्रूज) को अब तक के अपने सबसे खतरनाक मिशन का सामना करना पड़ता है, जिसमें वह द एंटिटी नाम के एक दुष्ट एआई को दुनिया में परमाणु तबाही मचाने से रोकता है। हंट अपने भरोसेमंद सहयोगियों के साथ एक नए प्रलय को चकमा देता है और दुनिया की सबसे खतरनाक तकनीक पर फिर से कंट्रोल पाने में सफल होता है।

    यह भी पढ़ें- War 2 OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर कब्जा करेगी वॉर 2, इस प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन होगी स्ट्रीम

    थलाइवन थलाइवी

    रिलीज डेट- 25 जुलाई

    प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    थलाइवन थलाइवी एक ऐसे कपल की कहानी है जो खाना पकाने और खाने को लेकर बेहद जुनूनी है। हालांकि शादी के बंधन में बंधने के बाद उनके रिश्ते में कई उतार- चढ़ाव आने लगते हैं।

    पीसमेकर सीजन 2

    रिलीज डेट- 22 अगस्त

    प्लेटफॉर्म- जियो हॉटस्टार

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    जॉन सीना इस मोस्ट अवेटेड सीजन में क्रिस स्मिथ उर्फ पीसमेकर के रूप में वापसी कर रहे हैं। यह सीजन सुपरमैन (2025) की घटनाओं के ठीक एक महीने बाद शुरू होता है और नए डीसी यूनिवर्स (डीसीयू) में अपनी जगह बनाता है। वापसी करने वाले कलाकारों में डेनिएल ब्रूक्स, फ्रेडी स्ट्रोमा, जेनिफर हॉलैंड और स्टीव एगी शामिल हैं, साथ ही फ्रैंक ग्रिलो, सोल रोड्रिगेज़, टिम मीडोज और माइकल रूकर जैसे नए कलाकार भी शामिल हैं।

    मां

    रिलीज डेट- 22 अगस्त

    प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    काजोल स्टारर माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म 'मां' में अंबिका अपनी बेटी को बचाने के लिए गांव के पुराने रीति-रिवाजों से जुड़ी एक राक्षसी शक्ति से लड़ती है।

    मारीसन-

    रिलीज डेट- 22 अगस्त

    प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    फहाद फासिल और वदिवेलु की यह कॉमेडी-ड्रामा एक चोर की कहानी है, जो अल्जाइमर रोग से पीड़ित वेलायुधम (वदिवेलु) को लूटने के इरादे से उसके साथ एक यात्रा पर निकलता है। हालांकि, यह यात्रा उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल देती है।

    होस्टेज

    रिलीज डेट- 21 अगस्त

    प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह फिल्म एक ब्रिटिश प्रधानमंत्री की कहानी है, जिसके पति की किडनैपिंग हो जाती है और फ्रांसीसी राष्ट्रपति को धमकियां मिलनी शुरू हो जाती हैं, दोनों नेताओं को इस परेशानी एक साथ सामना करना पड़ता है।

    बिग बॉस 19

    रिलीज डेट- 24 अगस्त

    प्लेटफॉर्म- जियो हॉटस्टार

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    सलमान खान का कॉनट्रोवर्शियल लेकिन मशहूर रियलिटी शो 'डेमोक्रेटिक' थीम के साथ वापस आ गया है, जिसमें दोगुना मनोरंजन और भरपूर ड्रामा है। बिग बॉस 19 इस साल की टैगलाइन और थीम 'बिग बॉस: इस बार चलेगी घरवालों की सरकार' के साथ आ रहा है। जिसमें कई मशहूर सेलेब्स दिखाई देंगे।

    अमर बॉस

    रिलीज डेट- 22 अगस्त

    प्लेटफॉर्म- जी 5

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह एक अनोखी और हटकर कहानी है जिसमें एक मां अपने बेटे के ऑफिस पर बतौर ट्रेनी काम करने जाती है। धीरे-धीरे वह ऑफिस में पॉजीटिविटी लेकर आती है जिसे वहां का माहौल पूरी तरह बदल जाता है। बंगाली ड्रामा दिखाया गया है कैसे बुढ़ापे में अकेलापन घेरता है और उस उम्र में भी सपने देखे जा सकते हैं। इस फिल्म के साथ सालों बाद करन अर्जुन फेम राखी गुलजार वापसी करने जा रही है।

    शोधा

    रिलीज डेट- 22 अगस्त

    प्लेटफॉर्म- जी 5

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    रोहित अपनी पत्नी की तलाश में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराता है, जो एक जानलेवा दुर्घटना के बाद अजीबोगरीब परिस्थितियों में गायब हो जाती है। पुलिस उसकी पत्नी को ढूंढ लेती है, जिससे मामले का रुख बदल जाता है, लेकिन रोहित अपनी पत्नी को नकार देता है और उस पर धोखेबाज होने का आरोप लगाता है।

    यह भी पढ़ें- Aamar Boss On OTT: 22 साल बाद वेटरन एक्ट्रेस राखी गुलजार का कमबैक, कब और कहां देखें फिल्म