Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paatal Lok 2 के बारे में सुनते ही दुखी हो जाते हैं 'हथौड़ा त्यागी', वजह जान टूट सकता है आपका दिल

    Updated: Fri, 19 Apr 2024 12:27 PM (IST)

    Paatal Lok 2 को लेकर दर्शकों में बहुत बेसब्री है। बीते महीने ही अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने अपकमिंग शोज की एक लिस्ट जारी की थी जिसमें इसका सेकंड सीजन भी शामिल था। हालांकि पाताल लोक 2 के बारे में सुनते ही सीरीज में हथौड़ा त्यागी उर्फ अभिषेक बनर्जी दुखी हो जाते हैं। इसकी क्या वजह है ये सुनकर आपका मन भी दुखी हो सकता है।

    Hero Image
    Patal Lok 2 के बारे में सुनते ही दुखी हो जाते हैं 'हथौड़ा त्यागी/ फोटो- Twitter

    जागरण न्यूज नेटवर्क, मुंबई। साल 2020 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'पाताल लोक' ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा दिया था। इस वेब सीरीज में जयदीप अहलावत से लेकर अभिषेक बनर्जी, नीरज कबी, गुल पनाग जैसे कई मंझे हुए कलाकारों में अपने किरदार से हर किसी का दिल जीत लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथीराम चौधरी से लेकर हथौड़ा त्यागी सहित कई किरदारों का इम्पेक्ट अभी भी है। जब इसके सेकंड पार्ट की घोषणा हुई थी, तो फैंस काफी उत्सुक हो गए थे।

    अब हाल ही में वेब सीरीज में हथौड़ा त्यागी का किरदार अदा करने वाले अभिषेक बनर्जी ने बताया कि जब भी वह पाताल लोक 2 के बारे में सुनते हैं, तो उनका मन दुखी हो जाता है, उन्होंने इसका भी खुलासा किया कि आखिरकार उनके साथ ये क्यों हो रहा है।

    इस वजह से दुखी हो जाते हैं हथौड़ा त्यागी

    साल 2020 में प्रदर्शित वेब सीरीज पाताल लोक में हथौड़ा त्यागी की भूमिका में अभिनेता अभिषेक बनर्जी को सराहना मिली थी।

    यह भी पढ़ें: Friday Releases:दो और दो प्यार, LSD 2, रिबेल मून 2... थिएटर से OTT तक इस शुक्रवार रिलीज हो रहीं ये 11 फिल्में

    अब इस शो के दूसरे सीजन की शूटिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन अभिषेक किसी भी तरह से दूसरे सीजन का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में दैनिक जागरण से बातचीत में वह कहते हैं,

    "मुझे तो पाताल लोक में न होने का बड़ा दुख है। मेरा पात्र तो पहले सीजन में ही मार दिया गया था। इस बारे में मैं निर्माता-निर्देशक कर्णेश शर्मा और सुदीप शर्मा को बोलता भी हूं कि आप कृपया मुझे पाताल लोक 2 के बारे में कुछ न बताएं, क्योंकि आप जितना बताएंगे मुझे उतना दुख होता है कि मैं उसमें नहीं हूं। मुझे हथौड़ा त्यागी की भूमिका से बहुत प्यार मिला है"।

    कब तक आएगा पाताल लोक का सीजन 2

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल के अंत तक पाताल लोक का सीजन 2 दर्शकों के सामने होगा। जब अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी आगामी सीरीज और फिल्म की एक लिस्ट जारी की थी, उसमें पाताल लोक का सीजन 2 भी शामिल था। पाताल लोक के अगले सीजन से अभिषेक बनर्जी भले ही बाहर हो गए हैं, लेकिन वह जल्द ही स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के साथ दिखाई देंगे।

    patal lok 2

    तारा सुतारिया व अभिषेक बनर्जी अभिनीत फिल्म अपूर्वा का 21 अप्रैल को स्टार गोल्ड पर वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर किया जा रहा है। ऐसे में टीवी से जुड़ी यादों को लेकर अभिषेक कहते हैं, "टीवी की पहुंच हिंदुस्तान के कोने-कोने तक है। बचपन में हम लोग रविवार को टीवी पर फिल्में देखने के लिए समय निकालते थे। मैं बच्चन साहब (अमिताभ बच्चन) का बड़ा प्रशंसक रहा हूं। टीवी पर उनकी दीवार से लेकर कुली और शोले समेत कई फिल्में मैंने बहुत बार देखी है"।

    यह भी पढ़ें: Stree 2: 'वीएफएक्स में समय...', Abhishek Banerjee ने शेयर किया फिल्म 'स्त्री 2' से जुड़ा बड़ा अपडेट