Raakh OTT Release: 'राख' से उठेगी न्याय की चिंगारी, सस्पेंस थ्रिलर लेकर आ रहे Ali Fazal, कब और कहां होगी रिलीज?
Raakh OTT Release मिर्जापुर के गुड्डू भैया अब गुंडा नहीं पुलिस अफसर के किरदार में वापसी करने जा रहे हैं। उनकी नई वेब सीरीज की घोषणा कर दी गई है जिसमें कई बड़े कलाकार भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। अली फजल की ये वेब सीरीज कब और कहां रिलीज होने वाली है। जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अली फजल (Ali Fazal) न केवल फिल्मी दुनिया बल्कि ओटीटी पर भी कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने कई वेब सीरीज में अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है। अब वह फिर से नई वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं जिसकी अनाउंसमेंट भी हो गई है।
ओटीटी की नई वेब सीरीज में अली फजल पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाने वाले हैं। सीरीज की कहानी थ्रिल और सस्पेंस से भरी होने वाली है जो अपराध और न्याय के इर्द-गिर्द घूमेगी। एंडेमोलशाइन इंडिया और गुलबदन टॉकीज के बैनर तले बनी सीरीज एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर होगी।
राख वेब सीरीज की स्टार कास्ट
इस वेब सीरीज का नाम राख (Raakh) है। इस सीरीज का निर्देशन प्रोसित रॉय कर रहे हैं। इसे अनुषा नंदकुमार और संदीप साकेत ने को-डायरेक्ट किया है। वेब सीरीज में अली फजल के साथ-साथ लीड रोल में सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) और आमिर बशीर (Aamir Basheer) जैसे कलाकार शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- चोर और मरीज की कहानी, हंस-हंसकर पेट में होगा दर्द... OTT पर आ रही कॉमेडी और थ्रिल से भरी फिल्म, रेटिंग 7.9
इंटेंस लुक में दिखे अली फजल
18 अगस्त 2025 को मेकर्स ने राख की ओटीटी रिलीज का एलान किया है, वो भी अली फजल के पहले लुक के साथ। पोस्टर में अली फजल अपनी पुलिस की वैन के सामने इंटेंस मूड में खड़े हुए हैं। उनका एक्सप्रेशन भर ही सीरीज की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए काफी है। कैप्शन में लिखा गया है, "न्याय राख से उठेगा।"
कब रिलीज होगी अली फजल की राख?
अगर आप राख देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको थोड़ा इंतजा करना होगा क्योंकि यह सीरीज इस साल नहीं रिलीज होगी। जी हां, अली फजल की वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) अगले साल यानी 2026 को रिलीज होगी। हालांकि, तारीख का एलान नहीं किया गया है।
Photo Credit - Instagram
आखिरी बार अली फजल को रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा मेट्रो इन दिनों (Metro In Dino) में फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) के अपोजिट देखा गया था। इस मूवी में उनकी भूमिका को काफी सराहा गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड मूवी धुरंधर (Dhurandhar) में नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।