Rangeen OTT Release: पति, पत्नी और धोखा! ओटीटी पर कब रिलीज होगी Vineet Kumar Singh 'रंगीन'
Rangeen Web Series ओटीटी की दुनिया में एक और शानदार थ्रिलर की एंट्री होने जा रही है। अभिनेता विनीत कुमार सिंह की अपकमिंग सीरीज रंगीन की अनाउंसमेंट मेकर्स की तरफ से कर दी गई है। आइए जानते हैं कि ये वेब सीरीज कब और कहां ऑनलाइन रिलीज होने जा रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Rangeen On OTT: इस साल सिनेमा जगत में फिल्म छावा और जाट से अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ने वाले अभिनेता विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh) ऑडियंस के फेवरेट बन गए हैं। बड़े पर्दे अपना कमाल दिखाने के बाद अब विनीत ने ओटीटी की रुख किया है और एक्टर की अपकिंग वेब सीरीज रंगीन (Rangeen) की अनाउंसमेंट मेकर्स की तरफ से कर दी गई है।
इसके बाद सिनेप्रेमियों की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि विनीत कुमार सिंह की रंगीन को कब और कहां ओटीटी पर ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा।
वेब सीरीज रंगीन का हुआ एलान
ओटीटी की दुनिया में एक से बढ़कर एक थ्रिलर मौजूद हैं, जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए जाने जाते हैं। इस कड़ी में अब विनीत कुमार सिंह की अपकमिंग सीरीज रंगीन का नाम शामिल होने जा रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की तरफ से रंगीन के फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ रिलीज का एलान कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Upcoming Releases: हफ्तेभर होगा महा मनोरंजन, थिएटर्स से लेकर OTT तक रिलीज होंगी ये मूवीज-सीरीज
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
जिसके आधार पर आने वाली शुक्रवार 25 जुलाई रात 12 बजे से रंगीन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दी जाएगी। इस सीरीज की स्टार के बारे में जिक्र किया जाए तो इसमें विनीत कुमार सिंह लीड रोल में नजर आएंगे। जबकि उनके साथ राजश्री देशपांडे, तारुक रैना, मेघना मलिक, निर्मल चिरानिया और अविनाश गौतम जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इस सीरीज के क्रिएटर अमीर रिजवी
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
रंगीन के फर्स्ट लुक पोस्टर में आपको विनीत कुमार सिंह दिखाई दे रहे हैं, जिनके इर्द-गिर्द रंगीन फूल पत्तियों का माहौल बना हुआ है, जो सीरीज के टाइटल को जस्टिफाई करता है। माना जा रहा है कि इस सीरीज में विनीत का एक अलग किरदार देखने को मिलेगा, जिसे शायद पहले कभी ऑडियंस ने नहीं देखा होगा।
क्या है रंंगीन की कहानी?
वेब सीरीज रंगीन 9 एपिसोड में रिलीज की जाएगी। इस सीरीज की कहानी एक कपल की स्टोरी है, जिसमें पति, पत्नी और धोखा वाला कॉन्सेप्ट दिखाया जाएगा। रंगीन के टाइटल से साफ होता है कि इसमें कामुकता का विस्तार भी दिखाया जाएगा, जो एक दिलचस्प तरीके से पेश होगा। ऐसे में अब देखना ये होगा कि रंगीन किस तरह से फैंस का दिल जीतने में सफल होती है या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।