Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Republic Day 2025: इन फिल्मों के बिना अधूरा है गणतंत्र दिवस का जश्न, OTT पर देखिए देशभक्ति से भरी मूवीज

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 12:44 PM (IST)

    26 जनवरी 2025 को पूरे देश में 76वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जा रहा है। अगर आप सिनेमा प्रेमी हैं और घर बैठे देशभक्ति से भरीं शानदार फिल्मों का आनंद लेना चाहते हैं तो हम आपको देशभक्ति के जुनून से भरी फिल्मों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। ये फिल्में आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आसानी से देख सकते हैं।

    Hero Image
    रिपब्लिक डे पर देखिए देशभक्ति से भरी ये फिल्में। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा सिर्फ रोमांस या एक्शन फिल्मों के लिए नहीं जाना जाता है, बल्कि देशभक्ति के जुनून को भी भरना जानता है। बड़े पर्दे पर कभी भारतीय जवानों को देश के लिए कुर्बानी देते हुए दिखाया गया है तो कभी अंग्रेजों से आजादी की लड़ाई लड़ते हुए दिखाया गया। हाल ही में, देशभक्ति पर आधारित फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) भी रिलीज हुई, जिसमें अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और सारा अली खान लीड रोल में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्काई फोर्स से पहले कई बॉलीवुड फिल्मों ने गणतंत्र दिवस के मौके को और भी खास बनाया है। आज हम आपको गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) के अवसर पर कुछ ऐसी देशभक्ति वाली फिल्मों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं जो आपको ओटीटी (Patriotic Movies on OTT) पर 26 जनवरी के मौके पर जरूर देखनी चाहिए। 

    बॉर्डर (Border)

    1971 के इंडो-पाक युद्ध के दौरान लोंगेवाला की लड़ाई आधारित फिल्म बॉर्डर में जवानों के साहस को दिखाया गया है। जेपी दत्ता निर्देशित फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना और पूजा भट्ट जैसे कलाकार अहम भूमिका में थे।

    OTT- Amazon Prime Video

    यह भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण नहीं, Aishwarya Rai थीं 'पद्मावत' के लिए पहली पसंद, Ex ब्वॉयफ्रेंड के 'खिलजी' बनने से थीं नाखुश!

    Border

    Border - IMDb

    लगान (Lagaan)

    अंग्रेजों को चैलेंज देती स्पोर्ट्स ड्रामा लगान की कहानी 1893 में सेट है। किसान जमीन पर लगे टैक्स से छुटकारा पाने के लिए अंग्रेजों के साथ क्रिकेट खेलते हैं। आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी फिल्म में आमिर खान, ग्रेसी सिंह और पॉल ब्लैकथ्रोन लीड रोल में थे।

    OTT- Zee5

    Aamir Khan in Lagaan - IMDb

    रंग दे बसंती (Rang De Basanti)

    देश के युवाओं पर आधारित फिल्म रंग दे बसंती में दिखाया गया है कि एक दोस्त को खोने के बाद कैसे एक दोस्तों का ग्रुप राजनीति और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी देशभक्ति का सबूत देता है। राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म में आमिर खान, सोहा अली खान, शरमन जोशी, सिद्धार्थ, कुणाल कपूर और आर माधवन ने लीड रोल निभाया था।

    OTT- Netflix

    Rang De Basanti

    Rang De Basanti - IMDb

    राजी (Raazi)

    एक तेज-तर्रार कॉलेज स्टूडेंट जो समय आने पर देश की भलाई के लिए पाकिस्तान में एक मिशन पर भेज दी जाती है। राजी में आलिया भट्ट और विक्की कौशल ने लीड रोल निभाया था। मेघना गुलजार ने फिल्म का निर्देशन किया था।

    OTT- Amazon Prime Video

    Raazi

    Alia Bhatt in Raazi - IMDb

    उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike)

    उरी अटैक पर आधारित उर द सर्जिकल स्ट्राइक जब 2019 में रिलीज हुई थी, तो इसने देश में देशभक्ति की भावना भर दी थी। उरी पर किए गए जवानों पर हमले के बाद भारत के जवाब पर आधारित फिल्म उरी में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और यामी गौतम ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

    OTT- Zee5

    यह भी पढ़ें- Vinta Nanda का Oscar के सिस्टम पर निशाना, Anuja फिल्म के लिए मेहनत करने वालों को नहीं दिया क्रेडिट