Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Robinhood OTT Release: नितिन-श्रीलीला का ओटीटी पर धमाका, इस तारीख से स्ट्रीम होगी फिल्म

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 05 May 2025 08:49 AM (IST)

    नितिन की Robinhood को सिनेमाघरों में मिला जुला रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म अब ओटीटी पर स्ट्रीम होने की तैयारी में है। वेंकी कुदुमुला की इस एक्शन-कॉमेडी ने बॉक्स ऑफिस पर कमजोर प्रदर्शन किया था मगर इसका मजेदार अंदाज और स्टारकास्ट फैंस को काफी पसंद आ रही है। आइए जानते हैं नितिन और श्रीलीला की मूवी किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही है।

    Hero Image
    ओटीटी पर रिलीज होने वाली है रॉबिनहुड (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Robinhood OTT Release: नितिन और श्रीलीला स्टारर तेलुगु एक्शन-कॉमेडी रॉबिनहुड ने सिनेमाघरों में मिली-जुली प्रतिक्रिया के बाद अब ओटीटी की राह पकड़ ली है। वेंकी कुदुमुला द्वारा निर्देशित यह फिल्म 28 मार्च 2025 को रिलीज हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीष्म के बाद नितिन और वेंकी की यह दूसरी जोड़ी थी, जिससे फैंस को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, प्री-रिलीज सामग्री और गानों को दर्शकों का प्यार नहीं मिला, और नकारात्मक रिव्यूज के कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमजोर रही। अब रॉबिनहुड ZEE5 पर 10 मई 2025 से स्ट्रीम होगी, और उसी दिन ZEE तेलुगु पर इसका टीवी प्रीमियर भी होगा।

    बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू

    रॉबिनहुड को लेकर शुरुआती हाइप था, क्योंकि नितिन और वेंकी की भीष्म सुपरहिट रही थी। नितिन ने प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन ट्रेलर और गाने दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाए। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले तीन दिन ठीक-ठाक कमाई की, लेकिन वीकडेज में कलेक्शन गिर गया। सेंसर बोर्ड ने इसे U/A सर्टिफिकेट दिया, और 2 घंटे 36 मिनट की रनटाइम के साथ इसे मनोरंजक बताया था। फिर भी, फिल्म अपनी लागत वसूल नहीं कर पाई। अब फैंस एक्साइटेड हैं कि क्या ओटीटी पर यह फिल्म ऑडियंस का दिल जीत पाएगी या नहीं।

    ये भी पढ़ें- Tourist Family OTT: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर एंट्री मारेगी हाई रेटेड मूवी फैमिली टूरिस्ट, कब और कहां देखें?

    कहानी और स्टारकास्ट

    रॉबिनहुड में नितिन एक चालाक चोर का किरदार निभाते हैं, जो अमीरों को लूटता है। श्रीलीला उनकी प्रेमिका की भूमिका में हैं, और दोनों की केमिस्ट्री पहले हाफ में हंसी का तड़का लगाती है। फिल्म में राजेंद्र प्रसाद, वेन्नेला किशोर, और देवदत्त नागे जैसे कलाकार भी हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर का कैमियो दर्शकों के लिए सरप्राइज है। जीवी प्रकाश कुमार का म्यूजिक और माइथ्री मूवी मेकर्स का ग्रैंड प्रोडक्शन फिल्म को आकर्षक बनाता है।

    क्यों देखें रॉबिनहुड?

    रॉबिनहुड एक मजेदार एक्शन-कॉमेडी है, जिसमें नितिन का स्टाइलिश अंदाज, तेज-तर्रार संवाद, और एक्शन सीक्वेंस हाइलाइट हैं। सेंसर रिपोर्ट के मुताबिक, पहले हाफ में हंसी के पल और इंटरवल ट्विस्ट दर्शकों को बांधते हैं, जबकि दूसरा हाफ इमोशन और एक्शन का मिश्रण है। ओटीटी पर यह फिल्म परिवार के साथ हल्का-फुल्का मनोरंजन चाहने वालों के लिए शानदार ऑप्शन हो सकती है।

    ये भी पढ़ें- पहले मिनट मे ही चार कत्ल और सवालों का सैलाब में फंसा एक मासूम बच्चा, थ्रिलर सीरीज में हर मोड़ है जानलेवा