Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT पर आ रही है भारत के सीक्रेट मिशन की अनोखी कहानी, कब और कहां देखें जोश जगाने वाली ये सीरीज?

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 07:31 PM (IST)

    ये स्वतंत्रता दिवस ऑडियंस के लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि थिएटर में जहां वॉर 2 और कुली आ रही है। वहीं घर पर बैठे दर्शक भी बिल्कुल बोर नहीं होंगे क्योंकि इस इंडिपेंडेंस डे पर स्कैम करने वाले प्रतीक गांधी अब जासूस बनकर परमाणु खतरे को रोकने के मिशन पर निकलेंगे। कब और कहां देखें उनकी ये सीरीज पढ़ें डिटेल्स

    Hero Image
    कब और कहां देखें सारे जहां से अच्छा/ फोटो- Youtube

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस इंडिपेंडेंस डे जहां बॉक्स ऑफिस पर बड़ा टकराव देखने को मिलेगा, वहीं दूसरी तरफ ओटीटी पर भी एक से बढ़कर एक वेब सीरीज दस्तक देगी। जहां जॉन अब्राहम तेहरान के साथ ZEE 5 पर दस्तक देंगे, तो वहीं अब उन्हें टक्कर देने के लिए प्रतीक गांधी और सनी हिंदुजा भी एक सीक्रेट मिशन से जुड़ी कहानी लेकर दर्शकों के सामने आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी ये वेब सीरीज इंडिपेंडेंस डे वीक की मोस्ट अवेटेड सीरीज में से एक है, जो देशभक्ति की भावना को ओत-प्रोत कर देगी। कब और कहां देखें 'स्कैम' एक्टर की अगली धांसू वेब सीरीज, पढ़ें एक-एक डिटेल:

    कब और कहां देखें प्रतीक गांधी की अगली वेब सीरीज?

    स्कैम 1992 और मडगांव एक्सप्रेस जैसी फिल्में और सीरीज दर्शको को देने वाले प्रतीक गांधी अब एक बिल्कुल ही अलग और नए अवतार में नजर आने वाले हैं। उनकी आगामी वेब सीरीज का टाइटल 'सारे जहां से अच्छा है'। सुमित पुरोहित के निर्देशन में बनी इस सीरीज में भरपूर एक्शन और थ्रिल होगा।

    यह भी पढ़ें- Saare Jahan se Accha: स्कैम के बाद वर्ल्ड वॉर रोक पाएंगे प्रतीक गांधी? 'सारे जहां से अच्छा' का धांसू ट्रेलर आउट

    Photo Credit- Instagram

    इस वेब सीरीज को आप स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पहले यानी की 13 अगस्त 2025 को सर्वश्रेष्ठ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं। जब मेकर्स ने इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया था, तो कैप्शन में लिखा था, 'ना नाम, ना निशान, सिर्फ एक मिशन-देश की सुरक्षा क्योंकि हिंदुस्तान को रखना है हमेशा एक कदम आगे'। 1 हफ्ते पहले रिलीज हुए प्रतीक गांधी के नेक्स्ट सीरीज के ट्रेलर को देखकर दर्शक काफी बेसब्री से इस सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। 

    किस बारे में है 'सारे जहां से अच्छा' सीरीज?

    सारे जहां अच्छा सीरीज की कहानी एक ऐसे जासूस की है, जो पड़ोसी मुल्क परमाणु सिस्टम को खत्म करने के लिए एक मिशन पर निकलता है। कहानी 1970 के दशक के भारत पर बेस्ड है। वेब सीरीज में भारतीय जासूसों के तेज दिमाग, कई रहस्यों के बारे में डिटेल से दिखाया जाएगा। प्रतीक गांधी इस वेब सीरीज में विष्णु शंकर का किरदार निभाएंगे, जो एक भारतीय जासूस थे।

    प्रतीक गांधी के अलावा इस सीरीज में तिलोत्तमा शोम, सनी हिंदुजा, अनूप सोनी, सुहिल नय्यर, कृतिका कामरा, रजत कपूर जैसे कई मंझे हुए कलाकार नजर आएंगे। गौरव शुक्ला द्वारा क्रिएटेड इस सीरीज को बॉम्बे फब्लेस ने प्रोड्यूस किया है। 

    यह भी पढ़ें- Pratik Gandhi स्क्रीन पर निभाएंगे महात्मा गांधी का किरदार, इस डायरेक्टर संग अगली सीरीज में आएंगे नजर