खराब IMDb रेटिंग वाली फिल्म की ओटीटी पर आते ही बदली किस्मत! देश की ट्रेंडिग फिल्मों में हुई शामिल
ओटीटी लवर्स ज्यादातर फिल्मों को घर बैठे देखना पसंद करते हैं। इस साल रिलीज हुई कई मूवीज बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। लेकिन ओटीटी पर रिलीज होते ही फिल्मों की किस्मत बदल गई। इसमें एक हालिया रिलीज फिल्म का नाम भी शामिल है जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ने काम किया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स ज्यादातर मूवीज को ओटीटी पर देखना ही पसंद करते हैं। साल 2025 में कई फिल्में ऐसी रही हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद ओटीटी पर हिट साबित हुई। इस फिल्म की लिस्ट में अब हाल ही में रिलीज हुई एक बिग स्टारर मूवी का नाम भी शामिल हो गया है। आइए इस फिल्म के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ओटीटी पर आते ही इस फिल्म ने अपना डंका बजा दिया है। आपको इसका नाम जानकर हैरानी हो सकती है, क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमाने के बाद भी फिल्म को फ्लॉप माना गया था। खैर, 25 मई को ओटीटी पर दस्तक देने के बाद यह दर्शकों की पसंदीदा फिल्म में से एक बन घई है।
सलमान खान की फिल्म ने ओटीटी पर मचाया धमाल
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। फिल्मी दुनिया में वह अपनी दमदार एक्टिंग और अपमकिंग मूवीज के लिए चर्चा में रहते हैं। साल 2025 में उन्होंने बॉलीवुड में करीब दो साल बाद कमबैक किया। सिकंदर फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म को नकारात्मक प्रतिक्रिया और रिव्यू मिले। शायद इसका असर फिल्म की कमाई पर देखने को मिला। लेकिन सलमान ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान ही बता दिया था कि उनकी फिल्म फैंस के प्यार की बदौलत 100 करोड़ आसानी से कमा लेगी। रिलीज के बाद ऐसा ही देखने को मिला, लेकिन फिर भी मूवी फ्लॉप साबित हुई। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 30 करोड़ से शुरुआत की। इसके बाद फिल्म को अन्य रिलीज मूवीज से टक्कर मिलने लगी।
ये भी पढ़ें- 'उनकी फ्लॉप फिल्म भी 200 करोड़ कमाती है...', Salman Khan की असफलता पर Suniel Shetty ने दिया ऐसा जवाब
25 मई को सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर सिकंदर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया। देखते ही देखते फिल्म टॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई और ओटीटी पर इसे दर्शकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ा। इस फिल्म का नाम भी उन मूवीज की लिस्ट में शामिल हो गाय है, जिन्हें ओटीटी पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन कितना था?
एआर मुरुगदास की निर्देशित फिल्म कई वजह से चर्चा में रही। फिल्म की कमजोर कहानी और खराब एक्टिंग की खूब आलोचना भी की गई। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने शुरुआती दिनों को छोड़कर बाद में खराब प्रदर्शन किया। लाइफटाइम कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने कुल 103.45 करोड़ की कमाई की। हालांकि, ओटीटी रिलीज के बाद इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिलता नजर आ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।