Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Special Ops Season 2: दूसरे सीजन में भी हिम्मत दिखा पाए Kay Kay Menon? OTT पर आते ही दर्शकों ने किया रिव्यू

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 12:30 PM (IST)

    Special Ops Season 2 X Review केके मेनन स्टारर सुपरहिट वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स का दूसरा सीजन रिलीज हो गया है। पहले सीजन के हिट होने के बाद अब दूसरे मिशन से केके मेनन दर्शकों का दिल जीत पाए हैं या नहीं चलिए आपको एक्स रिव्यू के बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    स्पेशल ऑप्स सीजन 2 का एक्स रिव्यू। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Special Ops Season 2 on OTT: स्पेशल ऑप्स अब तक की सबसे हिट वेब सीरीज में से एक है। 2020 में सुपरहिट सीरीज का पहला सीजन आया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब दूसरा सीजन भी रिलीज हो गया है। 17 जुलाई की रात 12 बजे इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    के के मेनन एक बार फिर दर्शकों का दिल लुभाने के लिए हिम्मत सिंह बनकर वापस आ गए हैं। इस बार उनकी लड़ाई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर देश को खतरा पहुंचाने वाले दुश्मन से हो रही है। हिम्मत सिंह स्पेशल ऑप्स के दूसरे सीजन से दर्शकों का दिल जीत पाए हैं या नहीं, चलिए आपको सीरीज का एक्स रिव्यू के बारे में बताते हैं।

    रोंगटे खड़े करता है पहला एपिसोड

    एक यूजर का कहना है कि उसने स्पेशल ऑप्स सीजन 2 का पहला एपिसोड देखा तो उसके रोंगटे खड़े हो गए। यूजर ने एक्स पर लिखा, "पहले एपिसोड से ही रोंगटे खड़े हो गए। क्या मास्टरपीस है। रात में 100 इंच स्क्रीन पर देखना ऐसा महसूस हुआ जैसे मैं उसी दुनिया में मौजूद हूं। स्पेशल ऑप्स का दूसरा सीजन बहुत ही कमाल का है।"

    यह भी पढ़ें- Special Ops Season 2 : टल गई Kay Kay Menon स्टारर सीरीज की रिलीज डेट, OTT पर अब इस दिन होगी स्ट्रीम

    एक यूजर ने कहा, "स्पेशल ऑप्स सीजन 2 को पूरी रात देखा। मनोरंजक कहानी और निश्चित रूप से शानदार प्रदर्शन पसंद आया।"

    Kay Kay Menon

    एक ने लिखा, "आखिरकार हाइप सही निकला। स्पेशल ऑप्स 2.0। थिल से भरपूर। जरूर देखनी चाहिए।"

    स्पेशल ऑप्स नहीं है पहले जितना थ्रिलर

    स्पेशल ऑप्स सीजन 2 को अच्छे रिव्यू के साथ-साथ नेगेटिव रिव्यू भी मिल रहे हैं। एक ने इसे बोरिंग बताया है। एक यूजर ने लिखा, "पहले दो एपिसोड खत्म हो चुके हैं और ये बहुत बोरिंग थे। मुझे नहीं पता कि मैं इसे पूरा कर पाऊंगा भी या नहीं। सीजन 3 बस खोखली बातों का ढेर लगता है। इसमें स्पेशल ऑप्स 1 और 1.5 जैसा रोमांच और रोमांच नहीं है।"

    क्या थी पहले सीजन की कहानी?

    स्पेशल ऑप्स के पहले सीजन की कहानी 2001 में हुए संसद भवन अटैक की होती है। हिम्मत सिंह आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को ढूंढने के लिए एक सीक्रेट मिशन चलाता है। सीजन 2 से पहले सीजन 1 और 1.5 आया था। पहले सीजन के कुल 15 एपिसोड थे। वहीं, बात करें दूसरे सीजन की तो एआई पर बेस्ड फिल्म में ताहिर राज भसीन खलनायक के रूप में केके मेनन पर भारी पड़े हैं।

    यह भी पढ़ें- Special Ops 2: शुक्रवार को OTT पर आ जाएगी 'स्पेशल ऑप्स 2', इस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम