Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stranger Things 5: रिलीज से पहले ही लीक हुए स्ट्रेंजर थिंग्स 5 के एपिसोड्स? Ross Duffer ने दी सफाई

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 08:08 PM (IST)

    स्ट्रेंजर थिंग्स के अब तक जितने भी सीजन आए हैं दर्शकों ने उन्हें बहुत प्यार दिया है। अब ये साई-फाई शो अपने फाइनल और दमदार एंडिंग की तरफ बढ़ रहा है। कुछ दिनों पहले ही इसका टीजर आया था लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स नेटफ्लिक्स पर ये शो अप करें उससे पहले ही इसके कई एपिसोड लीक हो गए हैं। हालांकि शो के को-क्रिएटर ने इस पर सफाई दी।

    Hero Image
    स्ट्रेंजर थिंग्स 5 के एपिसोड हुए लीक/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकन साइंटिफिक फिक्शन शो 'स्ट्रेंजर थिंग्स' के फाइनल सीजन में मेकर्स दर्शकों के लिए क्या नया लेकर आएंगे, ये जानने के लिए हर कोई उत्सुक है। कुछ दिन पहले ही नेटफ्लिक्स ( Netflix) की ओरिजिनल सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स -5 का टीजर सामने आया था, जिसने ऑडियंस की बेसब्री को बढ़ा दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इस सीरीज के टीजर रिलीज के साथ ही एक स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया गया था कि अगले सीजन में जो आठ एपिसोड आने वाले हैं, ये उनका रनिंग टाइम है। एपिसोड लीक होने की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली, इस शो के को-क्रिएटर ने पोस्ट शेयर कर दिया कि लीक हुए एपिसोड कितने सही हैं, इसके बारे में बताया।

    फीचर फिल्म जितने बड़े हैं स्ट्रेंजर थिंग्स 5 के एपिसोड्स?

    सोशल मीडिया पर जो स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, उसमें ये दावा किया गया है कि स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 के सभी एपिसोड की लेंथ एक फीचर फिल्म जितनी बड़ी है। जो स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं, उस पर नेटफ्लिक्स का वॉटरमार्क लगा हुआ है। इसमें ये दावा किया गया है कि शो के शुरुआती 7 एपिसोड दो घंटे से भी ज्यादा समय के हैं और इसका लास्ट एपिसोड तीन घंटे का है।

    यह भी पढ़ें- Stranger Things 5 Teaser: स्ट्रेंजर्स थिंग्स 5 का रोमांचक टीजर हुआ रिलीज, इस दिन OTT पर स्ट्रीम होगी सीरीज

    इस पोस्ट के वायरल होते ही शो के को-क्रिएटर रॉस डफर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए एपिसोड्स लीक होने की खबर को गलत बताया और लिखा, "लोल...जो बताया है उसके आसपास नहीं है"। इस सीरीज के डायरेक्टर शॉन लेवी ने इससे पहले बताया था कि स्ट्रेंजर थिंग्स 5 के कई एपिसोड्स फीचर लेंथ वाले हैं।

    Photo Credit- Instagram

    नेटफ्लिक्स पर कब रिलीज होगी स्ट्रेंजर थिंग्स 5?

    स्ट्रेंजर थिंग्स 5 के मेकर्स इस बात का पूरा ध्यान रख रहे हैं कि जब नेटफ्लिक्स पर ऑडियंस उनका ये फाइनल सीजन देखें, तो उन्हें मजा आए और डर भी लगे। ऐसे में टीजर रिलीज के साथ ही उन्होंने ये क्लियर किया था कि रिलीज किए गए टीजर में सातवें एपिसोड को छोड़कर हर एपिसोड से थोड़ा-थोड़ा अंश लिया गया है।

    Photo Credit- Youtube

    आपको बता दें कि स्ट्रेंजर थिंग्स का पांचवा सीजन तीन भागों में रिलीज होगा। इसका फाइनल एपिसोड का पहला पार्ट थैंक्स गिविंग के मौके पर यानी कि 26 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर ऑडियंस के लिए रिलीज किया जाएगा। दूसरा पार्ट क्रिसमस के मौके पर और फाइनल और एंड पार्ट न्यू ईयर के आसपास रिलीज किया जाएगा। 31 दिसंबर तक इसके तीनों पार्ट्स ऑडियंस के सामने होंगे।

    यह भी पढ़ें- Stranger Things 5: नए चेहरों के साथ फिर लौटेगी खौफनाक कहानी, कब और कहां देखें स्ट्रेंजर थिंग्स का सीजन 5