Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stranger Things 5: आखिरी लड़ाई के लिए हॉकिंस में लौटेंगे हीरोज, दर्शकों के लिए मेकर्स ने रखा रिलीज में स्पेशल ट्विस्ट

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 01 Jun 2025 11:48 AM (IST)

    अमेरिकी टीवी सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स (Strangers Things 5) को लेकर लगातार दर्शकों में एक्साइटमेंट बनी हुई है। फैंस सीरीज के फाइनल सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच नेटफिलक्स ने ऑडियंस को सरप्राइज देते हुए शो का एक नया वीडियो पोस्ट किया है जिसमें रिलीज डेट के लेकर बड़ा ट्विस्ट है।

    Hero Image
    ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ का आखिरी सीजन हुआ फिक्स (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Strangers Things 5 Release: पॉपुलर अमेरिकी सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के फैंस के लिए खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद इसके पांचवें और आखिरी सीजन की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। 2022 में सीजन 4 के बाद से ही फैंस इस साइंस-फिक्शन हॉरर ड्रामा के फिनाले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स ने एक खास प्रोमो वीडियो के जरिए रिलीज डेट का ऐलान किया है, जिसमें एक बड़ा ट्विस्ट भी छिपा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रोमो में दिखा फाइनल सीजन का ट्विस्ट

    नेटफ्लिक्स ने यूट्यूब पर 2 मिनट का एक शानदार प्रोमो वीडियो शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत में इलेवन (मिली बॉबी ब्राउन) उस खतरनाक रात की बात करती नजर आती हैं, जिसे यह ग्रुप भूलना चाहता है। लेकिन पुरानी मुश्किलें फिर से उनके सामने आ खड़ी होती हैं। वीडियो में पहले सीजन से अब तक की झलकियां दिखाई गई हैं, जो फैंस को उत्साहित और इमोशनल कर रही हैं।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- Stranger Things 5: नए चेहरों के साथ फिर लौटेगी खौफनाक कहानी, कब और कहां देखें स्ट्रेंजर थिंग्स का सीजन 5

    कब और कैसे आएगा फाइनल सीजन?

    ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ का फाइनल सीजन, जिसे ‘द फाइनल सीजन’ नाम दिया गया है, तीन हिस्सों में रिलीज होगा। वॉल्यूम 1 को 26 नवंबर 2025 को स्ट्रीम किया जाएगा। वॉल्यूम 2 क्रिसमस के मौके पर आएगा, जबकि आखिरी वॉल्यूम न्यू ईयर 2026 पर रिलीज होगा। इसके साथ ही यह आइकॉनिक सीरीज अपने अंत तक पहुंच जाएगी। फैंस इस बार इलेवन, माइक व्हीलर, डस्टिन, लुकास, मैक्स, जोनाथन बायर्स और स्टीव हैरिंगटन को आखिरी बार एक साथ देखेंगे।

    Photo Credit- X

    कब शुरू हुई थी सीरीज?

    ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ एक साइंस-फिक्शन और हॉरर ड्रामा सीरीज है, जिसने 15 जुलाई 2016 को अपने पहले सीजन के साथ दर्शकों का दिल जीता। दूसरा सीजन अक्टूबर 2017 में, तीसरा जुलाई 2019 में और चौथा सीजन दो हिस्सों में 2022 में रिलीज हुआ। अब फाइनल सीजन तीन हिस्सों में आएगा। प्रोमो में दिखाए गए ट्विस्ट ने फैंस के बीच सवाल खड़े किए हैं। क्या इलेवन की शक्तियां और बढ़ेंगी? या कोई नया रहस्य सामने आएगा?

    प्रोमो ने फैंस को भावुक कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि यह सीजन अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट लाएगा। मेकर्स ने इस बार कहानी को और रोमांचक बनाने का वादा किया है। फैंस यह जानने को बेताब हैं कि क्या नया देखने को मिलेगा।

    ये भी पढ़ें- Spider Man 4 में हुई Sadie Sink की एंट्री, फैंस ने बताया Stranger Things की एक्ट्रेस किस रोल में हैं परफेक्ट