Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stranger Things 5 Teaser: स्ट्रेंजर्स थिंग्स 5 का रोमांचक टीजर हुआ रिलीज, इस दिन OTT पर स्ट्रीम होगी सीरीज

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 09:49 PM (IST)

    Stranger Things 5 Teaser Video फैंटेसी सिनेमा का सबसे रोमांचित नजारा आपको हॉलीवुड वेब सीरीज स्ट्रेंजर्स थिंग्स में देखने को मिलता है। स्ट्रेंजर्स थिंग्स सीजन 5 का लेटेस्ट टीजर रिलीज कर दिया गया है जो रोमांच से भरपूर है। आइए जानते हैं कि ओटीटी पर ये सीरीज कब और कहां रिलीज होगी।

    Hero Image
    स्ट्रेंजर्स थिंग्स सीजन 5 कब रिलीज होगा (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड सिनेमा की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें स्ट्रेंजर्स थिंग्स का नाम शामिल होता है। इस सीरीज ने अपने पिछली चार सीजन के दम पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। लंबे समय से स्ट्रेंजर्स थिंग्स सीजन 5 को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है और इसकी रिलीज का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।  अब इसका लेटेस्ट टीजर रिलीज कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही मेकर्स की तरफ से स्ट्रेंजर्स थिंग्स 5 की रिलीज डेट को बदल दिया गया है और नई तारीख का एलान कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि इस फैटेंसी सीरीज को कब और कहां स्ट्रीम किया जाएगा। 

    स्ट्रेंजर्स थिंग्स सीजन 5 टीजर आउट

    16 जुलाई देर रात मेकर्स की तरफ से स्ट्रेंजर्स थिंग्स 5 के टीजर को रिलीज कर दिया गया है। जिसका वीडियो नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। टीजर से साफ पता लग रहा है कि फाइनल सीजन पहले से ज्यादा धांसू होने वाला है और इसने फैंस की उत्सुकता को दोगुना कर दिया है।

    फैंटेसी सिनेमा के तौर पर स्ट्रेंजर्स थिंग्स सबसे बेहतरीन और रोमांचक सीरीज मानी जाती है। इस सीरीज के चारों सीजन सुपरहिट साबित हुए हैं। वेब सीरीज की कहानी और कास्ट ने हर किसी का दिल जीता है। इंडियन ऑडियंस को भी ये सीरीज काफी पसंद आती है, जिसकी वजह से स्ट्रेंजर्स थिंग्स सीजन 5 को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। 

    यह भी पढ़ें- Stranger Things 5: नए चेहरों के साथ फिर लौटेगी खौफनाक कहानी, कब और कहां देखें स्ट्रेंजर थिंग्स का सीजन 5

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    गौर किया जाए स्ट्रेंजर्स थिंग्स सीजन 5 की नई रिलीज डेट की तरफ तो इसका पहला भाग वॉल्यूम-1 आने वाले 27 नवंबर 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज किया जाएगा। इसके बाद दूसरा भाग वॉल्यूम 2- 26 दिसंबर और द फाइनल वॉल्यूम 1 जनवरी 2026 को स्ट्रीम कर दिया जाएगा। इस तरह से तीन वॉल्यूम में स्ट्रेंजर्स थिंग्स 5 को पेश किया जाएगा। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
    • वॉल्यूम-1 (27 नवंबर 2025)

    • वॉल्यूम 2- (26 दिसंबर 2025)

    • द फाइनल वॉल्यूम- (1 जनवरी 2026)

    इससे पहले स्ट्रेंजर्स थिंग्स सीजन 5 को 10 अक्टूबर 2025 को रिलीज किया जाना था। हालांकि. वॉल्यूम पर आधार पर रिलीज करने के फॉर्मेट तब भी एक जैसा ही था। इस हिसाब से फैंस को अभी स्ट्रेंजर्स थिंग्स सीजन 5 के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। कुल मिलाकर कहा जाए तो स्ट्रेंजर्स थिंग्स अपने आप में एक बेहतरीन एंटरटेनर के तौर पर जानी जाती है। 

    नए चेहरों की होगी एंट्री 

    कुछ दिन पहले ये खबर सामने आई थी कि स्ट्रेंजर्स थिंग्स सीजन 5 में कुछ और नए चेहरों की एंट्री होगी, जो इस फाइनल सीजन को और अधिक रोमांचक बनाएंगे। जिनमें लिंडा हैमिल्टन, एलेक्स ब्रीक्स, नेल फिशर और जैक कॉनली के नाम शामिल हैं। गौर किया जाए इसकी कास्ट की तरफ तो मिल्ली बॉबी ब्राउन (एलेवन), गैटेन मातरज्जो (डस्टिन), केल्ब मैक्लॉघलिन (लुकास), नूह श्नैप (विल), सैडी सिंक (मैक्स) और फिन वोल्फहार्ड (माइक) जैसे कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों में जान फूंकी है।

    यह भी पढ़ें- Stranger Things 5: आखिरी लड़ाई के लिए हॉकिंस में लौटेंगे हीरोज, दर्शकों के लिए मेकर्स ने रखा रिलीज में स्पेशल ट्विस्ट