Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉमेडी ही नहीं, एक्टिंग में भी परफेक्ट हैं Sunil Grover, ओटीटी पर आज ही देखें उनकी दमदार सीरीज और फिल्में

    कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) जो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में वापसी कर चुके हैं। 3 अगस्त को अपना 48वां जन्मदिन (Sunil Grover Birthday) मना रहे हैं। सुनील ग्रोवर ने कई हिट फिल्मों और वेब सीरीज में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं जिनमें उनके किरदारों को खूब पसंद किया गया।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sun, 03 Aug 2025 12:34 PM (IST)
    Hero Image
    सुनील ग्रोवर की हिट फिल्में और सीरीज (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में डॉक्टर गुलाटी और कई अन्य किरदारों को निभाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले सुनील ग्रोवर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। कपिल संग आपसी विवाद के चलते उन्होंने टीवी वाला शो छोड़ दिया था। हालांकि, अब वह नेटफ्लिक्स पर आने वाले द ग्रेड इंडियन कपिल शो में वापसी कर चुके हैं। 3 अगस्त का दिन कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर के लिए स्पेशल है, क्योंकि आज वह अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आपको लगता है कि वह केवल कॉमेडी में ही परफेक्ट है, तो आप थोड़ा गलत अंदाजा लगा चुके हैं। उन्होंने बतौर अभिनेता कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। आइए बताते हैं कि उनकी बेस्ट मूवीज और वेब सीरीज को आप किस-किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

    बागी फिल्म

    टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी में सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने अहम किरदार निभाया है। साल 2016 में रिलीज हुई इस मूवी में उन्होंने बतौर एक्टर परेश प्रकाश खुराना का रोल निभाया है, जो अपनी बेटी श्रद्धा कपूर को उनके प्रेमी टाइगर से दूर रखने की कोशिश करता है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

    Photo Credit- IMDb

    यह भी पढ़ें- Kapil Sharma Fees: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के एक एपिसोड के लिए इतने करोड़ रुपये फीस ले रहे कॉमेडियन, जानकर उड़ जाएंगे होश

    शाह रुख खान की जवान

    जवान फिल्म में भी सुनील ग्रोवर ने काम किया है। इस फिल्म के लिए हाल ही में शाह रुख खान को नेशनल अवॉर्ड मिला है। फिल्म में सुनील ग्रोवर ने भी महत्वपूर्ण किरदार निभाया है। दरअसल, उन्होंने नयनतारा के किरदार के असिस्टेंट के रूप में काम किया है। इस फिल्म को अगर आपने अभी तक नहीं देखा है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

    गुडबाय फिल्म 

    सुनील ग्रोवर कॉमेडी फिल्म गुडबाय में भी काम कर चुके हैं। 7 अक्टूबर 2022 को फिल्म रिलीज हुई थी। इसमें उन्होंने पंडित जी का किरदार निभाया है। इसमें उनके किरदार को खूब पसंद किया गया। अगर आपने यह नहीं देखा है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

    तांडव वेब सीरीज

    वेब सीरीज का जिक्र करें, तो सुनील ग्रोवर ने तांडव में काम किया है। प्राइम वीडियो पर यह सीरीज मौजूद है। इसमें उन्होंने सैफ अली खान के करीबी दोस्त गुरपाल की भूमिका निभाई है। अली अब्बास के निर्देशित इस शो को खूब पसंद किया गया। 

    Photo Credit- IMDb

    सनफ्लावर वेब सीरीज

    इस सीरीज की कहानी मुंबई की एक हाउसिंग सोसाइटी की हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें सुनील ग्रोवर ने एक भोले-भाले व्यक्ति सोनू सिंह की भूमिका निभाई हैं, जो देखते ही देखते हत्या का आरोपी बन जाता है। इसे आप जी5 पर देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- The Great Indian Kapil Show से निकाले गए राजीव ठाकुर? कॉमेडियन ने अब बताई सच्चाई