Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक नहीं देखी Superboys of Malegaon? इस OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार फिल्म

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 26 Apr 2025 08:58 AM (IST)

    Superboys of Malegaon फिल्म के बारे में तो आपने सुना ही होगा। इंटरनेशनल स्तर पर तारीफें बटोरने के बाद मेकर्स ने इसे भारत में रिलीज किया था। दर्शकों में इसे देखने को लेकर काफी एक्साइटमेंट थी। बता दें कि अब ये मूवी ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। आइए जानें किस प्लेटफॉर्म पर फिल्म को स्ट्रीम किया जाएगा। सारी डीटेल्स के लिए पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image
    सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव ओटीटी पर हुई रिलीज (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Superboys of Malegaon OTT: डायरेक्टर रीमा कागती की फिल्म सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब, इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है। अगर आप थिएटर में इसे मिस कर गए थे, तो अब घर बैठे इस बेहतरीन फिल्म का आनंद ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म की कहानी नासिर शेख की जिंदगी पर आधारित है, जो मालेगांव के एक जुनूनी और जज्बाती फिल्ममेकर हैं। नासिर ने सिनेमा को मालेगांव के लोगों के लिए उम्मीद और खुशियों का जरिया बना दिया। वह दोस्तों के साथ मिलकर अपनी फिल्म बनाते हैं और इसी दौरान कई मुश्किलों से जूझते हैं। फिल्म सिर्फ सिनेमा बनाने की कहानी नहीं है, बल्कि यह दोस्ती, जज्बे और सपनों को पूरा करने की कोशिश की खूबसूरत झलक भी पेश करती है।

    ओटीटी पर रिलीज हुई रीमा कागती की फिल्म

    सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव में आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह, शशांक अरोड़ा, अनुज सिंह दुहान, साकिब अयूब, पल्लव सिंह और मंजरी जैसे शानदार कलाकारों ने अभिनय किया है। फिल्म को रीमा कागती, जोया अख्तर, फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने प्रोड्यूस किया है। यह अमेज़न एमजीएम स्टूडियोज की ओरिजिनल फिल्म है, जिसे एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी ने मिलकर बनाया है। फिल्म की स्क्रिप्ट वरुण ग्रोवर ने लिखी है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- ये नहीं देखा तो क्या देखा! सस्पेंस की बाप है ये फिल्म, 7 करोड़ की लागत में किया था बमफाड़ कलेक्शन

    इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मिली थी सराहना

    इस फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर भी काफी सराहना मिली है। सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव का वर्ल्ड प्रीमियर 49वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जहां इसे स्टैंडिंग ओवेशन मिला। इसके अलावा, 36वें पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इसे यंग सिनेस्ट्स अवॉर्ड में स्पेशल मेंशन मिला और ऑस्ट्रेलिया के पहले नेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी हासिल हुआ।

    Photo Credit- X

    फिल्म अब 240 से ज्यादा देशों में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। अगर आप एक प्रेरणादायक और दिल से जुड़ने वाली कहानी देखना चाहते हैं, तो सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव को मिस न करें।

    ये भी पढ़ें- Ginny & Georgia Season 3: आ गई 'जॉर्जिया' के फैसले की घड़ी, नए ट्विस्ट के साथ सीजन 3 की रिलीज डेट आई सामने