Superman OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर धूम मचाएगा सुपरमैन, इस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम?
Superman On OTT हॉलीवुड की लोकप्रिय सुपरहीरो फिल्म सुपरमैन की नई फ्रेंचाइजी को इसी साल रिलीज किया गया। डेविड कोरेंसवेट स्टारर इस मूवी को इंडियन ऑडियंस की तरफ से भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर सुपरमैन को रिलीज करने की जानकारी सामने आई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड सिनेमा की तरफ से लोकप्रिय सुपरहीरो फ्रेंचाइजी सुपरमैन (Superman) को एक नए अवतार में हाल ही में रिलीज किया गया। सुपरस्टार डेविड कोरेंसवेट (David Corenswet) के रूप में नए सुपरमैन की फ्रेंचाइजी की एंट्री हुई। निर्देशक जेम्स गन के डायरेक्शन में बनी इस मूवी ने सिर्फ विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत में भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई का तहलका मचाया।
अब सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के बाद सुपरमैन पर ओटीटी पर दस्तक (Superman OTT Release) देने के लिए तैयार है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म को ऑनलाइन कब और कहां स्ट्रीम किया जाएगा।
ओटीटी पर रिलीज होगी सुपरमैन
11 जुलाई को सुपरमैन को पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से इस सुपरहीरो फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। भारत में भी फैंस को ये फिल्म काफी पसंद आई और इंडिया में ये कमर्शियल तौर पर सफल रही। अब इसकी ओटीटी रिलीज की अहम जानकारी सामने आ गई है। ई टाइम्स की खबर के अनुसार 15 अगस्त के दिन सुपरमैन 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर हिंदी में रिलीज किया जाएगा।
फोटो क्रेडिट- एक्स
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड की पहली Superman बनी थी अमिताभ बच्चन की 'दुखियारी मां', मेल कॉस्ट्यूम पहन दिखाया था सुपरपावर
इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर जेम्स गन ने सुपरमैन के पोस्टर के साथ 8/15 का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिससे ये अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि 8वां महीना अगस्त और 15 तारीख को सुपरमैन आपको ऑनलाइन देखने को मिल जाएगी। सिर्फ अमेजन प्राइम वीडियो ही नहीं बल्कि एप्पल टीवी (Apple TV) प्लेटफॉर्म पर ये सुपरहीरो फिल्म मौजूद रहेगी।
फोटो क्रेडिट- एक्स
सुपरमैन की ओटीटी रिलीज घोषणा के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है और वे ऑनलाइन इसे देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। अगर आपने अभी तक इस हॉलीवुड फिल्म को नहीं देखा है तो अब आप इसे ओटीटी पर आसानी से देख सकते हैं।
सुपरमैन का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन भारत में
हमेशा से देखा गया है कि हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्में भारत में भी काफी पसंद की जाती हैं। इसी आधार पर सुपरमैन को भी कामयाबी मिली है। गौर करें 2025 की सुपरमैन के इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो इस मूवी ने नेट 60 करोड़ के आस-पास कारोबार किया था, जोकि किसी भी इंग्लिश फिल्म के लिए असरदार आंकड़ा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।