Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Brutalist OTT: 'द ब्रूटलिस्ट' ने Oscar 2025 में जीते 3 अवॉर्ड, ओटीटी पर कहां देखें Adriend Brody की फिल्म?

    Updated: Mon, 03 Mar 2025 10:32 AM (IST)

    मोस्ट अवेटेड ऑस्कर सेरेमनी 2025 (Oscar Awards 2025) का समापन हो गया है। इस बार जिन फिल्मों ने 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स में जीत का परचम लहराया उनमें द ब्रूटलिस्ट (The Brutalist) भी शामिल रही। ऑस्कर में इस फिल्म ने तीन अवॉर्ड जीते हैं। द ब्रूटलिस्ट फिल्म को आप ऑनलाइन कहां देख सकते हैं चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    ऑस्कर विनर मूवी द ब्रूटलिस्ट को ओटीटी पर कहां देख सकते हैं। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Oscar 2025 Winner The Brutalist OTT: 97वां एकेडमी अवॉर्ड्स जिसे ऑस्कर के नाम से भी जाना जाता है, आखिरकार ग्रैंड अवॉर्ड फंक्शन के साथ समाप्त हुआ। इस साल ऑस्कर में द ब्रूटलिस्ट मूवी का जलवा रहा। इस फिल्म ने एक नहीं बल्कि तीन-तीन अवॉर्ड अपने नाम किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द ब्रूटलिस्ट के लीड एक्टर एड्रियन ब्रॉडी (Adrien Brody) को ऑस्कर 2025 में बेस्ट मेल एक्टर इन लीडिंग रोल का खिताब मिला, वहीं द ब्रूटलिस्ट के नाम बेस्ट सिनेमैटोग्राफी और बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का भी ऑस्कर अवॉर्ड रहा। ऐसे में तीन-तीन खिताब जीतने वाली द ब्रूटलिस्ट को लेकर लोगों के बीच दिलचस्पी बढ़ गई है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस फिल्म को आप किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

    क्या है द ब्रूटलिस्ट की कहानी?

    20 दिसंबर 2024 को यूनाइटेड स्टेट्स के सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म द ब्रूटलिस्ट एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जो एक यहूदी वास्तुकार के इर्द-गिर्द घूमती है। वह युद्ध के बाद यूरोप से भाग जाता है और अमेरिका में अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करता है। इस फिल्म को अलग-अलग देशों में अलग-अलग पर रिलीज किया गया है। हंग्री में इसे 23 जनवरी 2025 को रिलीज किया गया, जबकि यूके में 24 जनवरी को। भारतीय सिनेमाघरों में यह फिल्म 28 फरवरी 2025 को आई।

    The Brutalist

    Photo Credit - IMDb

    बात करें द ब्रूटलिस्ट की स्टार कास्ट की तो दिग्गज अभिनेता एड्रियन ब्रॉडी ने फिल्म में वास्तुकार की भूमिका निभाई है। वहीं, फेलिसिटी जोन्स, गाइ पीयर्स, जो एल्विन और रैफी कैसिडी ने की भी फिल्म में अहम भूमिका है। ब्रैडी कॉर्बेट ने फिल्म का निर्देशन किया है। 

    यह भी पढ़ें- Oscar 2025 Winners LIVE: बैक-टू-बैक 5 अवॉर्ड जीतकर Anora ने रचा इतिहास, Adrien Brody और Mikey Madison बने बेस्ट एक्टर्स विनर, देखिए पूरी विनर्स लिस्ट

    ऑनलाइन कहां देख सकते हैं द ब्रूटलिस्ट?

    सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली द ब्रूटलिस्ट को अगर आप ऑनलाइन देखने की चाह रखने वालों को बता दें कि यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर मौजूद है। यह प्राइम वीडियो के अलावा एप्पल टीवी (Apple TV) पर भी मौजूद है जहां से आप इसे खरीद या फिर रेंट पर भी ले सकते हैं। हालांकि, इस फिल्म को आप भारत में ओटीटी पर अभी नहीं देख सकते हैं। इसे टॉप रेटेड फिल्मों में से एक है। इसे IMDb पर 7.6 रेटिंग मिली है। 

    यह भी पढ़ें- Oscars 2025 के स्टेज पर भारत के लिए ऐतिहासिक पल, Conan O’ Brien ने हिंदी मोनोलॉग में कराया सितारों को नाश्ता