'बंदा हड़प गई...' The Great Indian Kapil Show से गायब हुए सिद्धू! कपिल शर्मा ने साधा अर्चना पर निशाना
द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) के नए सीजन में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी हुई है। पहले एपिसोड में उनकी मौजूदगी को लोगों ने खूब पसंद किया लेकिन दूसरे एपिसोड में उनकी खाली सीट देखकर सभी हैरान थे। कपिल ने अर्चना पूरन सिंह पर सिद्धू को गायब करने का आरोप लगाया। आइए जानते हैं कि उन्होंने अर्चना को क्या कुछ कहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो के जरिए सालों से लोगों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। टीवी पर लोगों को दीवाना बनाने के बाद ओटीटी पर भी उनके शो को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया सीजन हाल ही में शुरू हुआ। पहले एपिसोड में सलमान खान बतौर मेहमान नजर आए। इस बीच अब शो के अगले एपिसोड की चर्चा शुरू हो चुकी है। नवजोत सिंह सिद्धू बतौर जज शो में वापसी कर चुके हैं और लोग उनकी मौजूदगी को काफी पसंद कर रहे हैं।
कपिल शर्मा अक्सर अर्चना पूरन सिंह पर सिद्धू की कुर्सी पर कब्जा करने का आरोप लगाते थे। नए सीजन में दोनों एक साथ बतौर जज नजर आए। इस बीच अब कपिल ने सिद्धू की गैर मौजूदगी का जिम्मेदार अर्चना को बताया है। आइए जानते हैं कि इस बार उन्होंने ऐसा क्यों कहा है।
वैनेटी वैन में बंद हुए नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू को शो के पहले एपिसोड के लिए खूब तारीफ मिल रही है। इस बीच दूसरे एपिसोड में उनकी खाली सीट देखकर मेट्रो इन दिनों फिल्म की कास्ट भी हैरान नजर आई। कपिल ने हैरानी के साथ अर्चना से पूछा कि सिद्धू जी कहां हैं।
जब कैमरा पूर्व क्रिकेटर और शो के जज सिद्धू पर जाता है, तो पता चता है कि वह वैनिटी वैन से बाहर निकलने के लिए संघर्ष कर रहे होते हैं, क्योंकि दरावाज बाहर से बंद कर दिया गया था। उन्होंने आवाज लगाते हुए कहा, हैलो! किसने दरवाजा बाहर से बंद किया है? क्या कोई बाहर है।
अर्चना पूरन सिंह ने किया कपिल संग मजाक
सिद्धू के नजर ना आने पर कपिल को भरोसा था कि इससे अर्चना पूरन सिंह का कोई लेना-देना जरूर है। कपिल ने अर्चना से पूछा, गायब तो नहीं कर दिया है उनको। अर्चना ने चुटकी लेटे हुए कहा, सिद्धू जी नेटफ्लिक्स का कोई कप है, जो मैं उन्हें गायब कर दूंगी। कपिल ने प्रतिक्रिया दी कि मतलब आप कप और प्लेट चुराती हैं।
Photo Credit- IMDb
कपिल ने सिद्धू का पता लागने के लिए उन्हें फोन किया, लेकिन उनका फोन अर्चना के पास था और उन्होंने कॉल कट कर दिया। इसके बाद अर्चना ने कपिल से कहा, मैंने तुझे कहा था ना कि वह तुम्हारा फॉन नहीं उठाएंगे। वह मैच में कॉमेंट्री का काम ले लेंगे, तुम अपने शो पर फोकर करो। कपिल ने हंसते हुए आगे कहा, सिद्धू जी भी ना एक दिन में दो-दो काम पकड़ लेते हैं।
कपिल ने अर्चना को ठहराया जिम्मेदार
जब फिल्म के कलाकारों ने म्यूजिकल चेयर का गेम खेला, तो अर्चना पूरन सिंह ने सभी को नियम समझाने की कोशिश की। इस पर कपिल ने चुटकी लेते हुए कहा, हां ये बताएंगी। इनसे अच्छा भला कौन जानता है कि कुर्सी कैसे हड़पते हैं। कुर्सी पड़ी भी हुई है और फिर भी बंदा हड़प गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।