Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आ गई The Secret of the Shiledars की OTT रिलीज डेट, राजीव खंडेलवाल का ये अवतार देख चौंक जाएंगे आप

    Updated: Sat, 28 Dec 2024 06:59 PM (IST)

    अपकमिंग डिज़्नी+ हॉटस्टार की वेब सीरीज द सीक्रेट ऑफ द शिलेदार्स (The Secret of Shiledars) रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म की कहानी एक प्राचीन खजाने और इसकी रक्षा के लिए नियुक्त किए गए सिपाहियों की कहानी है। सीरीज को मुंज्या के निर्देशक आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया है। राजीव खंडेलवाल और साई ताम्हणकर ने सीरीज में लीड किरदार निभाया है।

    Hero Image
    राजीव खंडेलवाल की अपकमिंग वेब सीरीज (Photo: youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार को अपनी फिल्म मुंज्या के लिए काफी तारीफ मिली थी। इस फिल्म में शरवरी वाघ और अभय वर्मा लीड किरदार में नजर आए थे। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। अब आदित्य एक ट्रेजर हंट सीरीज लेकर आ रहे हैं जिसका नाम 'सीक्रेट ऑफ शिलेदार्स है' (The Secret of the Shiledars) आदित्य को उनके बेहतरीन डायरेक्शन और स्टोरीटेलिंग के लिए जाना जाता है। ये कहानी है वफादारी, बहादुरी और समपर्ण की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन-कौन से एक्टर्स आएंगे नजर?

    सीरीज के टीजर में दिखाया गया कि राजीव खंडेलवाल को एक संगठन का हिस्सा बनाया जाता है। उन्हें जिम्मेदारी दी जाती है कि वो शिलेदार बनकर छत्रपति शिवाजी के खजाने की रक्षा करेंगे। फिल्म में उनके साथ साईं ताम्हणकर लीड रोल में नजर आएंगी।

    शो के बारे में बात करते हुए आदित्य ने बताया कि बड़े होते हुए, मुझे हमेशा रोमांच और इतिहास की कहानियां लुभाती रही हैं। ऐसी कहानियां मुझे हमेशा उत्सुक करती हैं। ऐसी ही एक जिज्ञासा के कारण द सीक्रेट ऑफ़ द शिलेडर्स की शुरुआत हुई।

    यह भी पढ़ें: Rajeev Khandelwal ने भंसाली की डिब्बाबंद मूवी 'चेनाब गांधी' पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मुझे अंधेरे में रखा गया'

    कब रिलीज होगी फिल्म?

    सीरीज 31 जनवरी, 2025 को डिज्नी प्ल्स हॉटस्टार पर रिलीज होगी। द सीक्रेट ऑफ द शिलेडर्स का ट्रेलर हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया गया था। सीरीज की कहानी साहस और रहस्यों से भरी हुई है। सीरीज का निर्माण नितिन वैद्य द्वारा दशमी क्रिएशन्स एलएलपी के बैनर तले किया गया है। सीरीज की पूरी कहानी शिलेदारों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो विश्वसनीय रक्षक और दिग्गज थे। इन लोगों ने छत्रपति शिवाजी महाराज के तहत मराठा युग को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

    साईं ताम्हणकर ने जाहिर की खुशी

    साईं ताम्हणकर ने अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं एक ऐसी कहानी का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं जो मराठा और छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत की कहानी बताती है। मैं बचपन से बहुत सारी कहानियां सुनती आ रही हूं। हर बार हर कहानी मुझे गर्व महसूस कराती है। छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे भारत से संबंधित है और इसलिए मैं इसका हिस्सा बनना चाहता थी। मुझे यह अवसर देने के लिए मैं डिज़्नी+हॉटस्टार का बेहद आभारी हूं और मैं इस शो की रिलीज का इंतजार कर रही हूं।"

    यह भी पढ़ें: Rajeev Khandelwal ने पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने पर किया रिएक्ट, कहा- राजनेता लाते हैं हिंदू-मुस्लिम एंगल