Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Traitors Contestants: अर्जुन कपूर की बहन से रीबेल किड तक, करण जौहर के शो में किसे मिल रही सबसे ज्यादा फीस?

    Updated: Fri, 30 May 2025 03:44 PM (IST)

    करण जौहर का अपकमिंग शो द ट्रेटर्स (The Traitors) के सभी कंटेस्टेंट्स के चेहरे से नकाब उतर गया है। गद्दारी के खेल में ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़े कौन-कौन से सितारे आ रहे हैं और गेम खेल रहे हैं इसकी पूरी लिस्ट सामने आ गई है। 20 कंटेस्टेंट्स में किसे सबसे ज्यादा फीस मिल रही है इस बारे में भी जानिए।

    Hero Image
    द ट्रेटर्स की कंटेस्टेंट लिस्ट। फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। The Traitors Contestants Fees: बिग बॉस ओटीटी के बाद करण जौहर (Karan Johar) एक नया शो लेकर आ रहे हैं जिसमें 10 या 15 नहीं बल्कि 20 कंटेस्टेंट्स एक साथ दिखाई देंगे। टीवी, बॉलीवुड और सोशल मीडिया से जुड़े सितारे करण जौहर के अपकमिंग शो द ट्रेटर्स (The Traitors) का हिस्सा होने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द ट्रेटर्स का प्रोमो भी शेयर कर दिया गया है जो दोस्ती या गद्दारी के मझर में फंसे कंटेस्टेंट्स पर आधारित है। करण जौहर के शो में कौन-कौन शामिल होने वाला है और किसे सबसे ज्यादा फीस मिल रहा है, चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

    द ट्रेटर्स की फुल कंटेस्टेंट्स लिस्ट

    करण जौहर के शो द ट्रेटर्स में अलग-अलग फील्ड के महारथ लोग आने वाले हैं। इसमें कास्टिंग, टीवी, कॉमेडी और इन्फ्लुएंसर्स की दुनिया के भी बड़े नाम हैं। यहां देखिए शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम। 

    1. साहिल सलाठिया (एक्टर)
    2. लक्ष्मी मंचू (एक्ट्रेस)
    3. मुकेश छाबड़ा (कास्टिंग डायरेक्टर)
    4. करण कुंद्रा (एक्टर)
    5. जैस्मिन भसीन (एक्ट्रेस)
    6. आशीष विद्यार्थी (एक्टर)
    7. महीप कपूर (टीवी पर्सनैलिटी और संजय कपूर की वाइफ)
    8. जाह्नवी गौर (एस्ट्रोलॉजर)
    9. रफ्तार (रैपर)
    10. एलनाज नौरोजी (एक्ट्रेस)
    11. अंशुला कपूर (अर्जुन कपूर की बहन)
    12. सूफी मोतीवाला (इंटरनेट पर्सनैलिटी)
    13. जन्नत जुबैर (एक्ट्रेस)
    14. द रीबेल किड उर्फ अपूर्वा मखीजा (इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस)
    15. सुधांशु पांडे (एक्टर)
    16. पूरव झा (यूट्यूबर)
    17. राज कुंद्रा (एक्टर-बिजनेसमैन और शिल्पा शेट्टी के पति)
    18. हर्ष गुजराल (कॉमेडियन)
    19. उर्फी जावेद (इंटरनेट पर्सनैलिटी-एक्ट्रेस)
    20. निकिता लूथर (पोकर प्लेयर)

    यह भी पढ़ें- Live Your Best Life: करण जौहर ने अनाउंस किया नया पॉडकास्ट, बताया इस बार क्या होगा खास?

    किसे मिल रही सबसे ज्यादा फीस?

    अभी तक यह कन्फर्म नहीं हुआ है कि किस कंटेस्टेंट्स को कितनी फीस मिल रही है। मगर सियासत डॉट कॉम के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा शो में सबसे ज्यादा फीस हासिल करने वाले कंटेस्टेंट हैं। हालांकि, दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by prime video IN (@primevideoin)

    क्या है द ट्रेटर्स का थीम?

    करण जौहर का द ट्रेटर्स शो अभी तक के हिंदी शोज में सबसे हटकर है। इसमें खिलाड़ियों के बीच सीक्रेट गद्दारों का लक्ष्य निर्दोष लोगों को नुकसान पहुंचाना और उन्हें खत्म करना है। शो का प्रोमो धोखे और ड्रामे से भरा हुआ है। राजस्थान के रॉयल सूर्यगढ़ पैलेस में शूट हुआ द ट्रेटर्स का प्रोमो कुल मिलाकर धमाकेदार है। यह 12 जून से अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम होगा।

    यह भी पढ़ें- The Traitors: चालाकी का गेम शुरू! करण जौहर के शो में मशहूर सितारे बनेंगे गद्दार, ट्रेलर में खुले कई राज