Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Traitors 2: एक-एक करेगे फिर मरेंगे सारे मासूम! बड़े ट्विस्ट के साथ लौटेगा द ट्रेटर्स सीजन 2

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 03:39 PM (IST)

    The Traitors Season 2: करण जौहर का लेटेस्ट शो द ट्रेटर्स इन दिनों फैंस का फेवरेट बना रहा। नई थीम और रोमांच के साथ इस रियलिटी शो ने हर किसी का दिल जीता। पहले सीजन की सफलता के बाद अब मेकर्स ने द ट्रेटर्स सीजन 2 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है। 

    Hero Image

    करण जौहर का शो द ट्रेटर्स (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। The Traitors Season 2: बीते 12 जून को निर्माता करण जौहर (Karan Johar) का लेटेस्ट रियलिटी शो द ट्रेटर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया। 20 कंटेस्टेंट्स वाले इस शो में मासूम और धोखेबाज लोगों के दो ग्रुप को बांटा गया। इंडियन ऑडियंस को 10 एपिसोड वाला ये नया और रोमांचक शो काफी पसंद आया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले सीजन की सक्सेस के बीच मेकर्स की तरफ द ट्रेटर्स के सीजन 2 का आधिकारिक एलान कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि ये कब और कहां शुरू होने जा रहा है।

    जल्द आएगा द ट्रेटर्स 

    कॉफी विद करण के बाद करण जौहर ने द ट्रेटर्स के जरिए वापसी की थी। हिंदी में इस अमेरिकन रियलिटी शो के एडेप्शन को भारत में भी खूब पसंद किया गया है। पहले सीजन में द ट्रेटर्स का एक अनोखा खेल देखने को मिला, जिसे दर्शकों को खूब पसंद किया जा रहा है। इस बीच अब मेकर्स ने ये घोषाणा कर दी है कि आने वाले समय में इस रियलिटी शो सीजन भी आएगा।

    ये भी पढ़ें- Sudhanshu Pandey ने Apoorva Makhija की लगाई क्लास, कहा- 'जब आपकी जुबान खराब हो जाए ना...'

    thetraitors2

    जिसमें एक बार फिर से 20 कंटेस्टेंट्स के बीच धोखे का रोमांचक खेल खेला जाएगा। करण इस शो के पहले सीजन से जिस तरह से अपनी छाप छोड़ी है, उस आधार पर सीजन 2 की अनाउंसमेंट से सिनेप्रेमियों के चेहरे खिल गए हैं और वह इसकी रिलीज का इंतजार करने लगेंगे। द ट्रेटर्स 2 का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आया है, जो अब जमकर वायरल हो रहा है। 

    thetraitors2 (1)

    गौर करें इसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की तरफ तो पहले सीजन की तरह दूसरे सीजन को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि, अभी इसकी रिलीज डेट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन माना रहा है कि 6 महीने या सालभर के गैप के आधार पर द ट्रेटर्स के नए सीजन को लॉन्च किया जाएगा। 

    ये कंटेस्टेंट बना पहले सीजन का विनर

    गौर किया जाए द ट्रेटर्स के पहले सीजन के विनर की तरफ तो यूट्यूबर पूरव झा ने इस रियलिटी शो के चैंपियन बने। करण जौहर के इस शो में उन्होंने शानदार खेल दिखाया और हर किसी को इंप्रेस किया। 

    ये भी पढ़ें- The Traitors OTT Release: करण जौहर लेकर आ रहे हैं धोखे का रियलिटी शो, ओटीटी पर कब और कहां देखें?