Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Trial Season 2: धोखेबाज पति के लिए काजोल फिर पहनेंगी काला कोट? OTT पर कब और कहां देखें द ट्रायल सीजन 2

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 06:57 PM (IST)

    ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक बार फिर से काजोल जबरदस्त वापसी करने वाली हैं। 2023 में रिलीज हुए द ट्रायल के पहले सफल सीजन के बाद अब वह एक बार फिर से नोयोनिका बनकर लौट रही हैं। हाल ही में मेकर्स ने लीगल ड्रामा शो की अनाउंसमेंट एक बेहतरीन वीडियो के साथ की है।

    Hero Image
    द ट्रायल के सीजन 2 की हुई घोषणा/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जिस प्यार के लिए नोयोनिका ने अपने करियर से समझौता किया था, एक बार फिर से वही प्यार उसे दोबारा कचहरी में खींचकर लाने के लिए तैयार है। काजोल की बेस्ट वेब सीरीज 'द ट्रायल' अपने धमाकेदार सीजन 2 के साथ लौट रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसकी मेकर्स ने घोषणा कर दी है। उन्होंने हाल ही में कोर्टरूम ड्रामा सीरीज की अपडेट से जुड़ा एक्ट्रेस का एक शानदार वीडियो शेयर किया है, जिसने दूसरे सीजन को देखने के लिए फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है। ओटीटी पर कब मेकर्स रिलीज करेंगे इस सीरीज का सीजन 2, नीचे पढ़ें एक-एक डिटेल: 

    द ट्रायल सीजन 2 की काजोल ने की ऐसे अनाउंसमेंट

    जियो हॉटस्टार ने कोर्टरूम ड्रामा सीरीज 'द ट्रायल' में नोयोनिका का किरदार अदा करने वाली काजोल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें काजोल के हाथ में एक कार्ड है। इस कार्ड को देखकर एक्ट्रेस भड़क जाती हैं और कहती हैं कि लगातार तो मैं काम कर रही हूं, फिर कितनी बार अपना कमबैक करूंगी। एक्ट्रेस का गुस्सा चरम पर पहुंच जाता है और वह कहती हैं कि फिर तुम बोलोगे की काजोल हम पर चिल्लाती हैं। 

    यह भी पढ़ें- 49 साल की Kajol ने ब्लैक डीपनेक गाउन में दिखाई मदमस्त अदाएं, फैंस बोले- 'Oh My God, दिलों की रानी'

    काजोल के एंग्री यंग वुमन वाला ये अवतार देखकर 'द ट्रायल' की टीम से एक शख्स उन्हें अपना क्यू कार्ड पलटने के लिए कहता है। जैसे ही वह कार्ड पलटती हैं, तो उस पर लिखा होता है कि मैं एक बार फिर से द ट्रायल सीजन 2 के साथ लौट रही हूं। 

    कब और कहां देखें द ट्रायल का सीजन 2 

    द ट्रायल के सीजन 2 की टैग लाइन 'प्यार-कानून और धोखा' है, जिससे ये साफ जाहिर है कि इस बार काजोल के सामने कोर्ट में कई मुश्किलें आने वाली हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए जियो हॉटस्टार ने कैप्शन में लिखा, "मैं ऐसे लौट रही हूं, जैसे मैं कभी गई ही नहीं, क्योंकि मैं सच में नहीं गई"। द ट्रायल का सीजन 2 जियो हॉटस्टार पर 19 सितम्बर 2022 को ऑनएयर किया जाएगा। 

    Photo Credit- Instagram

    पहले सीजन में ये दिखाया गया था कि अपने प्यार की खातिर काजोल उर्फ नोयोनिका अपनी वकालत छोड़ देती है, लेकिन उसका पति एक स्कैम में फंस जाता है। उसी दौरान उसे पता चलता है कि जिसके लिए उसने सब छोड़ा उसी पति ने उसे धोखा दिया है। अब क्या धोखेबाज पति के लिए प्यार की खातिर नोयोनिका एक बार फिर कानूनी लड़ाई लड़ेगी, इसी का खुलासा सीजन 2 में होगा। 

    यह भी पढ़ें- Ajay Devgn ने पत्नी काजोल पर लुटाया प्यार, 51वें बर्थडे पर अनदेखी तस्वीरों के साथ शेयर किया दिल छूने वाला नोट