OTT पर आते ही Must Watch बन गई साउथ की ये क्राइम थ्रिलर, 2 घंटे 43 मिनट तक सीट से हिलना होगा मुश्किल
OTT Must Watch Movie हर सप्ताह ओटीटी पर लेटेस्ट फिल्में और वेब सीरीज को रिलीज किया जाता है। हाल ही में साउथ की एक ऐसी क्राइम थ्रिलर को ओटीटी पर रिलीज किया गया है जिसकी कहानी ने फैंस का दिल जीत लिया है। आइए जानते हैं कि वह मस्ट वॉच मूवी कौन सी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हाल ही में एक लेटेस्ट मूवी को रिलीज किया गया है, जो एक क्राइम थ्रिलर के तौर पर ऑडियंस की न्यू फेवरेट बन गई है। इस मूवी की कहानी में ऐसा सस्पेंस और एक्शन भरपूर देखने को मिलता है, जो 2 घंटे 43 तक आपको सीट से हिलने नहीं देगा। बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद इसे ओटीटी (OTT) पर उतारा गया है और आते ही ये मस्ट वॉच (OTT Must Watch Movie) बन गई है।
ऐसे में आइए जानते हैं कि यहां साउथ सिनेमा की कौन सी मूवी के बारे में चर्चा की जा रही है और ओटीटी पर ये कहां देखने को मिलेगी।
साउथ की कौन सी क्राइम थ्रिलर
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर साउथ सिनेमा की शानदार मूवीज की भरमार देखने को मिलती है। खासतौर पर मलयालम सिनेमा समय-समय पर एक से एक बेहतरीन थ्रिलर बना चुका है। ऐसी ही एक मूवी को हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। जिसमें साउथ के एक बड़े सुपरस्टार अहम भूमिका को निभाया। मूवी की कहानी एक कार ड्राइवर और उसकी लविंग कार के इर्द-गिर्द घूमती है।
ये भी पढ़ें- 2 घंटे 15 मिनट की OTT फिल्म में छिपी सच्ची घटना की कहानी, बिहार के इस कांड पर बनी क्राइम थ्रिलर
फोटो क्रेडिट- यूट्यूब
वह ड्राइवर अपनी गाड़ी से हद से ज्यादा प्यार करता है और उसका ये लगाव ही उसे क्राइम थ्रिल में फंसा देता है। क्योंकि जब उसकी फेवरेट कार चोरी होती है तो फिल्म की कहानी पूरी तरह से पलट जाती है और वह ड्राइवर अपने अतीत से रूबरू होता है। आपका सस्पेंस खत्म करते हुए बता दें कि यहां बात मोहनलाल (Mohanlal) स्टारर मूवी थुडारम की हो रही है।
बीते 30 मई को क्राइम थ्रिलर थुडारम (Thudarum) को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर हिंदी भाषा में स्ट्रीम किया गया है। जियो हॉटस्टार पर ये फिल्म मस्ट वॉच बन गई है और हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है। ऐसे में अगर आपने अभी तक थुडारम को नहीं देखा है तो आसानी से ऑनलाइन देख सकते हैं।
कमाई अव्वल निकली थुडारम
अपनी शानदार कहानी और मोहनलाल के स्टारडम के दम पर थुडारम इस साल सबसे अधिक कमाई करने वाली साउथ मूवीज में शुमार हो गई है। इस मूवी ने वर्ल्डवाइड 235 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन किया है, जोकि 2025 की अन्य साउथ मूवीज से काफी ज्यादा है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने 121 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर सफलता का स्वाद चखा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।