Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thudarum OTT Release: मोहनलाल फैंस के लिए खुशखबरी! थिएटर रन के बाद फिल्म की ओटीटी की रिलीज पक्की

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 27 May 2025 08:16 AM (IST)

    मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) की फिल्म थुडारम (Thudarum) को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। मूवी ने सिनेमाघरों में खूब तारीफ बटोरी है। अब खबर आ रही है कि मूवी को ओटीटी पर उतारने की तैयारी कर चुके हैं। आइए जानते हैं कब से ऑनलाइन देख पाएंगे अभिनेता की फिल्म। 

    Hero Image
    फिल्म 'Thudarum' की ओटीटी पर धमाकेदार एंट्री तय (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Thudarum OTT Release: मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल (Mohanlal Movie) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'थुडारम' ने सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म की राह पकड़ ली है। इस फिल्म ने केरल में इतिहास रचते हुए 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की और दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। अब करीब एक महीने बाद इसके ओटीटी रिलीज का रास्ता साफ हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'थुडारम' के निर्देशक और कहानी

    'थुडारम' एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसे थारुन मूर्ति ने डायरेक्ट किया है। इसमें मोहनलाल के साथ शोभना, प्रकाश वर्मा और थॉमस मैथ्यू जैसे सितारे नजर आए हैं। फिल्म की कहानी शणमुघम नाम के एक टैक्सी ड्राइवर की है, जिसे लोग प्यार से 'बेंज' कहते हैं। वह अपनी पुरानी एम्बेसडर कार से बहुत प्यार करता है। लेकिन जब उसकी कार पुलिस जांच में फंस जाती है, तो उसकी जिंदगी में भूचाल आ जाता है। यह कहानी जस्टिस और हिम्मत की एक रोमांचक दास्तान है।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- Raid 2 OTT Release: सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर पड़ेगी 'रेड', इस तारीख से होगी फिल्म की स्ट्रीमिंग

    थुडारम की सादगी भरी कहानी और मोहनलाल का शानदार अभिनय इसे हर उम्र के दर्शकों के लिए खास बनाता है। फिल्म का म्यूजिक और सिनेमैटोग्राफी इसकी भावनात्मक गहराई को और भी बढ़ाते हैं। दर्शकों और समीक्षकों की तारीफ के साथ थुडारम बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है।

    कब और कहां स्ट्रीम होगी फिल्म?

    फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 232.25 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और मलयालम सिनेमा की ये तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने अपने चौथे वीकेंड में भी 9.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जो इसकी लोकप्रियता को दिखाता है। 'थुडारम' को जियोहॉटस्टार ने अपने प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करने के राइट्स हासिल किए हैं। लेकिन इसकी ओटीटी रिलीज में देरी हो सकती है, क्योंकि सिनेमाघरों में इसकी कमाई अभी भी शानदार चल रही है।

    Photo Credit- X

    आमतौर पर फिल्में चार हफ्तों बाद ओटीटी पर आती हैं, लेकिन 'थुडारम' के मेकर्स इस डेट को आगे बढ़ा सकते हैं। अभी तक इसकी आधिकारिक रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन खबरें हैं कि यह मई के आखिर तक जियोहॉटस्टार पर आ सकती है। अगर आप भी इस थ्रिलर का मजा लेना चाहते हैं, तो जियोहॉटस्टार पर नजर रखें।

    ये भी पढ़ें- Sikandar OTT Release Date: ओटीटी पर आते ही बदलेगी सिकंदर की किस्मत? मेकर्स ने की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट